हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बढ़ सकता है लॉकडाउन पीरियड, CM ने दिए संकेत - लॉकडाउन

शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि देश में तेजी से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि लोगों के सुझावों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.

extension of lockdown period in himachal
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Apr 10, 2020, 12:45 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 7:30 PM IST

शिमला : सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के सुझावों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.

शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि देश में तेजी से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कही कि हमें हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले सामने आने की इतनी उम्मीद नहीं थी, लेकिन प्रदेश में भी कोरोना के ज्यादा पॉजिटिव मामलों के देखते हुए लोगों के सुझाव आ रहे हैं कि प्रदेश की सीमाओं को फिलहाल सील रखा जाए.

वीडियो

सीएम ने बताया कि शनिवार को पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे और वे इसमें प्रदेश की स्थिति की जानकारी प्रधानमंत्री को देंगे. पीएम के निर्देश और अधिकारियों से चर्चा के बाद ही लॉकडाउन को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

Last Updated : Apr 10, 2020, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details