शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है. यही कारण है कि प्रदेश में लगातार बंदिशें हटाई जा रही हैं. सरकार ने अभी तक कोई अतिरिक्त बंदिशें नहीं लगाई. जिसके कारण व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो रहा है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अनुसार सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. वर्तमान में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं और ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में व्यावसायिक गतिविधियां शुरू करना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन रोजगार का महत्वपूर्ण माध्यम है. प्रदेश की बड़ी जनसंख्या प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन से जुड़ी है. जिसके कारण सरकार ने पर्यटन को शुरू किया. हालांकि कुछ बंदिशें अभी भी जारी हैं. एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में कोरोना के मामले अधिक हैं, इसी कारण से वहां अभी भी प्रवेश को लेकर बंदिशें जारी हैं.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है. कोरोना का रिकवरी रेट 97.80 फीसद हो गया है. प्रदेश में अब तक 2,04,887 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना से 127 लोग ठीक हुए हैं जबकि 87 नए मामले आए हैं. हालांकि शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई है. अभी प्रदेश में 893 लोग कोरोना पॉजिटिव है.
हिमाचल में 26 जुलाई से कोचिंग, ट्यूशन, प्रशिक्षण संस्थान और दो अगस्त से विद्यार्थियों के लिए 10वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल खुलेंगे. प्रदेश कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया था. आदेशों के अनुसार एसओपी का पालन करते हुए पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी दो अगस्त से स्कूलों में शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए आने की अनुमति होगी. वहीं, कोविड प्रोटोकॉल और एसओपी का पालन करते हुए संबंधित विश्वविद्यालयों की ओर से निर्धारित तिथि के अनुसार रिसर्च स्कॉलर आ सकेंगे.
कॉलेजों में 16 अगस्त से नया सत्र शुरू करने और 26 जुलाई से कॉलेजों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दाखिले करने की स्वीकृति दी गई है. सभी संस्थानों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए मानक संचालन प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने के सरकार ने निर्देश दिए हैं.
आवासीय और आंशिक आवासीय स्कूलों को खोलने की भी मंजूरी दी. यह फैसला सरकारी के साथ निजी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थानों पर भी लागू होगा. प्रदेश के किसी भी प्रशिक्षण संस्थान पर सिर्फ उसी व्यक्ति को प्रवेश मिलेगा, जिसने कोविड का टीका लगवाया होगा. अगर वैक्सीन नहीं लगवाई है तो संबंधित उम्मीदवार को 72 घंटों के अंदर की कोविड नेगेटिव वाली आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी होगी. आदेश में स्पष्ट किया है कि अगर इन दोनों में से एक शर्त पूरी नहीं की जाएगी तो उम्मीदवार को प्रवेश नहीं मिलेगा. नए आदेश तुरंत प्रभाव से लागू रहेंगे.
कोरोना के घटते मामले दे रहे CM जयराम को हौसला, बोले- व्यावसायिक गतिविधियां शुरू करना जरूरी - हिमाचल में पर्यटन रोजगार
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अनुसार सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. वर्तमान में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं और ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में व्यावसायिक गतिविधियां शुरू करना जरूरी है.
cm jairam thakur (File)