हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ETV BHARAT के सवाल पर बोले CM जयराम, मेरे जिम्मे है भाजपा को फिर से सत्ता में लाना, वो कर के रहूंगा - भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा जयराम ठाकुर को पार्टी का चुनावी चेहरा बताने के बाद मुख्यमंत्री का आत्म विश्वास स्पष्ट दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री का कहना है (Jairam thakur on BJP mission repeat) कि हाईकमान ने उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. उनके जिम्मे भाजपा को फिर से सत्ता में लाना और मिशन रिपीट को सफल करके दिखाना है.

Jairam thakur on BJP mission repeat
भाजपा के मिशन रिपीट पर जयराम ठाकुर.

By

Published : Apr 11, 2022, 5:20 PM IST

शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा जयराम ठाकुर को पार्टी का चुनावी चेहरा बताने के बाद मुख्यमंत्री का आत्म विश्वास स्पष्ट दिखाई दे रहा है. सोमवार को राज्य सचिवालय में ईटीवी के सवाल पर सीएम जयराम ठाकुर का यह आत्म विश्वास उनके शब्दों में भी झलका. मुख्यमंत्री ने (Jairam thakur on BJP mission repeat) कहा कि हाईकमान ने उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके जिम्मे भाजपा को फिर से सत्ता में लाना और मिशन रिपीट को सफल करके दिखाना है.

उन्होंने कहा कि इस चुनौती को वो पूरा करके दिखाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि न जाने नेतृत्व परिवर्तन और चेहरा बदलने के सवाल पूर्व में क्यों उठते रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में सभी मिलजुलकर काम करते हैं और वे मिशन रिपीट का टास्क पूरा करके दिखाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी वे पार्टी हाईकमान के आदेश पर प्रदेश की जनता की सेवा करते आए हैं और अब फिर से पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी दी है.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी द्वारा उन पर जताए गए विश्वास के लिए वे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि सब लोग मिलकर संगठन में काम करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं के सहयोग से हिमाचल में फिर भाजपा की सरकार (BJP mission repeat in Himachal) बनेगी.

ये भी पढ़ें:ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए अनुराग ठाकुर, बोले- जल्द पूरा होगा तलवाड़ा-दौलतपुर चौक रेलवे लाइन प्रोजेक्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details