हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्य में भारत बंद का आह्वान पूर्णत असफल रहाः सीएम जयराम ठाकुर - Bharat bandh cm jairam news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारत बंद के आह्वान को पूरी तरह से असफल बताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता राज्य में आम जनता का समर्थन हासिल करने में बुरी तरह से असफल रहे, क्योंकि राज्य के लोग यह जानते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये कृषि कानून किसानों के हित में हैं.

CM Jairam Thakur on Bharat bandh
फोटो.

By

Published : Dec 8, 2020, 8:01 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला में कांग्रेस और सीपीएम नेताओं द्वारा सड़क अवरूद्ध करने की कुछ घटनाओं को छोड़कर राज्य में यातायात पूरी तरह से सुचारू व सामान्य रहा. उन्होंने सभी विपक्षी दलों द्वारा समर्थित कुछ किसान नेताओं के भारत बंद के आह्वान को पूरी तरह से असफल बताया है.

उन्होंने कहा कि भारत बंद का राज्य में कोई भी असर नहीं हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता राज्य में आम जनता का समर्थन हासिल करने में बुरी तरह से असफल रहे, क्योंकि राज्य के लोग यह जानते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये कृषि कानून किसानों के हित में हैं.

वीडियो.

विपक्षी पार्टियां मुद्दे को उछालने का प्रयास कर रही हैं

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विभिन्न किसान हितैषी निर्णय ले रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्षी पार्टियां राजनीतिक रूप से सक्रिय रहने के लिए ही इस मुद्दे को उछालने का प्रयास कर रही हैं.

मामला बातचीत के माध्यम से शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा

उन्होंने कहा कि यही राजनीतिक पार्टियां जो अब इस अधिनियम का विरोध कर रही हैं. उन्होंने मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए सरकार के कार्यकाल में इस बिल को पूर्ण समर्थन दिया था. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि यह मामला बातचीत के माध्यम से शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा, क्योंकि देश के किसानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूर्ण विश्वास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details