शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. जयराम ठाकुर कल दिल्ली से शिमला के लिए रवाना होंगे. इससे पहले उनका दिल्ली में कई राष्ट्रीय नेताओं से मिल ने का कार्यक्रम है.
मुख्यमंत्री जयराम ने शुक्रवार को ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि उनके दिल्ली दौरे को मंत्रिमंडल में फेरबदल से नहीं देखा जाना चाहिए. कोरोना संक्रमण के कारण वो लंबे समय से दिल्ली नहीं गए थे. ऐसे में कई विषय थे, जिनमें चर्चा करनी आवश्यक है. इसलिए दिल्ली जाने का कार्यक्रम तय हुआ है. इसलिए दौरे का मंत्रिमंडल से कोई संबंध नहीं है.