शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर (cm jairam thakur on delhi tour) हैं. इस दौरान दिल्ली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (CM Jairam Thakur meet Union Home Minister) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने दिल्ली में आज वित्त मंत्री से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्होंने हिमाचल के जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री को हिमाचल के लिए हरसंभव मदद करने का विश्वास दिलाया. इसके साथ ही सीएम ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से भी मुलाकात की है. केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक में हिमाचल को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से सिरमौर जिले के ट्रांस गिरि क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र और हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति घोषित करने का आग्रह किया. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के जौनसार क्षेत्र के आसपास के इलाके को पहले ही जनजातीय क्षेत्र घोषित किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले के ट्रांस-गिरी क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करना क्षेत्र के लोगों की जायज मांग है, क्योंकि इससे 144 पंचायतों की लगभग तीन लाख आबादी लाभान्वित होगी. उन्होंने कहा कि इससे न केवल इस क्षेत्र के लिए अतिरिक्त और विशेष बजट सुनिश्चित होगा, बल्कि इस क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को भी पूरा किया जा सकेगा.
इस दौरान सीएम जयराम ने राज्य में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के बारे में भी चर्चा की और केंद्र के हर संभव सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने बजट में प्रस्तावित कल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला. इसके साथ ही मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने बैठक में बहुमूल्य जानकारी दी. केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य की मांगों को धैर्यपूर्वक सुना और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.
वित्त मंत्री से मिले सीएम जयराम:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री से राज्य के सेब उत्पादकों के हित में सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों के सेब भारतीय बाजार में आ रहे हैं, जिससे राज्य की सेब अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने औद्योगिक विकास अनुदान योजना को दो वर्ष और बढ़ाने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह योजना चालू वर्ष में समाप्त हो रही है.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंडी हवाई अड्डे के निर्माण के लिए विशेष केंद्रीय सहायता उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष केंद्रीय सहायता बढ़ाने का भी आग्रह किया. सीएम ने केंद्रीय मंत्री को आगामी वित्त वर्ष के लिए प्रस्तुत किए गए बजट में महिला सशक्तिकरण योजनाओं पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के सम्बन्ध में भी विस्तार से जानकारी दी. वहीं, इस दौरान मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने राज्य की विकासात्मक मांगों के बारे में अवगत करवाया. केंद्रीय वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री को राज्य के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया.