हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भगवान का घर खुलने में अब देर नहीं, 10 सितंबर से होंगे दर्शन - हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल बैठक

शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक की गई. इस बैठक में क्वारंटाइन के नियम, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए दिशा निर्देश, मंदिर खोलने को लेकर एसओपी, कर दाताओं को पीडीएस सिस्टम से बाहर करने जैसे अहम मुद्दों पर निर्णय लिए गए हैं.

cm jairam
cm jairam

By

Published : Sep 4, 2020, 6:44 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 7:21 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक आयोजन किया गया. जिसमें निर्णय लिया गया कि 15 सितंबर 2020 तक राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों का पंजीकरण जारी रहेगा. इस बैठक में 10 सितंबर से राज्य में बड़े मंदिरों और धार्मिक स्थलों को खोलने का भी निर्णय लिया गया. भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग इस संबंध में दिशा निर्देश तैयार करेगा. बैठक में कोविड-19 से प्रभावित लोगों के लिए क्वारंटाइन अवधि को 14 दिन से घटाकर 10 दिन करने का निर्णय लिया गया. जिला प्रशासन अपने संबंधित क्षेत्रों में मास्क और सामाजिक दूरी की अनुपालना सख्ती से सुनिश्चित करेंगे.

साथ ही गरीबी रेखा से ऊपर के आय करदाता उपभोक्ताओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गेहूं का आटा और चावल पूर्व निर्धारित एपीएल दरों पर उपलब्ध करवाने और दालें, खाद्य तेल, नमक और चीनी बिना अनुदान के वास्तविक दरों पर उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया.

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक ने आवासीय एवं शहरी मामले मंत्रालय भारत सरकार और राज्य सरकार के बीच वहन योग्य किराए के आवासीय परिसर योजना से संबंधित समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने का आग्रह करने का निर्णय लिया गया. इससे शहरी प्रवासियों और गरीबों को वहन योग्य किराए के आवास के सतत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में सहायता मिलेगी और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सबको आवास उपलब्ध करवाने का लक्ष्य हासिल करने में भी मदद मिलेगी.

वहीं, कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां में पांच विभिन्न श्रेणी के पदों के सृजन के साथ सब ट्रेजरी खोलने को मंजूरी प्रदान की. इसके अलावा मंडी जिला की थुनाग तहसील के बागाचनोगी में विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों के सृजन के साथ उप-तहसील खोलने को मंजूरी प्रदान की. नव गठित उप-तहसील में शावा, कल्हणी, कलिपर, शिल्लीबागी, शिवाखड्ड और जनशिला छह पटवार सर्कल होंगे. मंडी जिला के लिए ही थुनाग तहसील के जनशिला क्षेत्र की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए जनशिला में पटवार वृत खोलने को मंजूरी प्रदान की.

शिमला जिले के लिए मंत्रिमंडल बैठक में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के 10 पद भरने को मंजूरी प्रदान की गई. लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत कोट को पुलिस थाना शिमला पूर्व (छोटा शिमला) से पुलिस थाना पश्चिम (बालूगंज) में स्थानान्तरित करने को मंजूरी प्रदान की गई है. उद्योग विभाग ने मंत्रिमण्डल के समक्ष प्रस्तावित ‘बल्क ड्रग फार्मा पार्क’, ‘एनर्जी चार्जेज इन दा स्टेट’ और ‘ब्रिक किल्न एण्ड देयर रिलेटिड इशु’, के संबंध में प्रस्तुति दी.

पढ़ें:रजिस्टर्ड पैराग्लाइडर पायलटों को करवाया जाएगा SIV कोर्स, 2 करोड़ की राशि होगी खर्च: गोविंद ठाकुर

पढ़ें:सुबाथू में करीब 250 फीट नीचे लुढ़की कार, CCTV में कैद हुई घटना

Last Updated : Sep 4, 2020, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details