हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब स्मार्ट होगा शिमला शहर, नए साल पर सीएम ने राजधानी को दिया कवर्ड फुटपाथ और पार्किंग का तोहफा - स्मार्ट सिटी शिमला न्यूज

शिमला को नए साल पर करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात मिली है. शिमला शहर में स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाली पार्किंग और कवर्ड फुटपाथ की बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आधारशिला रखी.

covered pavement foundation stone sanjouli
संजौली कवर्ड फुटपाथ

By

Published : Jan 1, 2020, 5:07 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला को नए साल पर करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात मिली है. शिमला शहर में स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाली पार्किंग और कवर्ड फुटपाथ की बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आधारशिला रखी. ये कवर्ज फुटपाथ संजौली से आइजीएमसी तक बनेगा और पूरी तरह से वाईफाई से लैस होगा.

11 करोड़ की लागत से बनने वाला ये शहर का पहला कवर्ड फुटपाथ होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संजौली में इसकी आधारशिला रखने के बाद आइजीएमसी के पास बनने वाली पार्किंग की भी आधारशिला रखी. आइजीएमसी के पास 32 करोड़ की लागत से बहुमंजिला पार्किंग बनने जा रही है. यहां 1200 के करीब गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी.

इस पार्किंग के बनने से आइजीएमसी में आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी. अभी तक अस्पताल के आसपास कोई बड़ी पार्किंग नहीं है, जिससे लोगों को वाहनों को पार्क करने में मुश्किलें आती है. पार्किंग बनने से लोगों को वाहनों को खड़ा करने की सुविधा मिलेगी. बता दें कि इस पार्किंग को कार्ट रोड से जोड़ा जाएगा.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए आइजीएमसी में 32 करोड़ की लागत से पार्किंग का निर्माण स्मार्ट सिटी के तहत किया जा रहा है. इसके अलावा संजौली से आइजीएमसी तक कवर्ड फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा. इसकी छत पूरी तरह से ढकी होगी और ये वाईफाई युक्त होगा.

सीएम जयराम ठाकुर ने तय समय के भीतर इन कार्यों को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. बता दें कि शहर में स्मार्ट सिटी के तहत पार्किंग , पार्क , फुटपाथ, शहर का सौन्दर्यकरण समेत अन्य कार्य होने है और अब इसकी शुरुआत भी हो गई है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: नए साल में सेल्फी प्वाइंट बना टाउन हॉल, दूधिया रोशनी ने सबको किया आकर्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details