हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, समारोह में 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे - corona cases himachal

सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्त, एसपी और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान ने कुछ अहम फैसले भी लिए जिसमें शादी-समारोहों में 200 से ज्यादा लोगों के आने पर रोक लगाई गई.

cm jairam thakur meeting
cm jairam thakur meeting

By

Published : Mar 21, 2021, 12:05 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 12:13 PM IST

शिमला:सीएम जयराम ठाकुर ने राज्य में कोविड-19 महामारी की स्थिति को लेकर शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्त, एसपी और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ चर्चा की. सीएम ने कुछ जिलों में कोविड के मामलों में अचानक बढ़ोतरी होने पर चिंता व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से प्रभावी कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं.

कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश

मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि राज्य में टीकाकरण में तेजी लाई जाए, क्योंकि केंद्र सरकार ने प्रदेश के लिए कोविड-19 की 1.80 लाख और खुराकें स्वीकृत की हैं. जो आगामी दो दिनों में यहां पहुंच जाएंगी. सीएम ने यह सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए कि लोग फेस मास्क और हैंड सेनिटाइजर का नियमित रूप से प्रयोग करें. इसके अतिरिक्त घरों में आइसोलेशन में रखे गए लोगों के लिए भी सभी मापदंडों का पालन अनिवार्य बनाया जाए.

समारोहों में 200 से ज्यादा लोगों के आने पर रोक

सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. दुकानदारों और अन्य व्यावसायिक संस्थानों को मास्क नहीं तो सेवा नहीं की रणनीति अपनाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. प्रदेश में सभी अधिकारिक मेलों का आयोजन नहीं होगा, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. हालांकि जो मेले चल रहे हैं वो जारी रहेंगे, लेकिन मानक संचालन प्रणाली को अपनाते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे. सभी प्रकार के सामाजिक समारोहों में घरों के अंदर और बाहर केवल 50 प्रतिशत और अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी.

समाजिक दूरी का करें पालन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी फील्ड अधिकारियों को इस महामारी की रोकथाम के लिए अपनाए जाने वाले विभिन्न कदमों की जानकारी है. उन्हें यह निश्चित करना चाहिए कि ऐसे सभी सामाजिक समारोहों पर प्रतिबंध हो जहां लोग उचित दूरी बनाकर नहीं रह रहे हों. उन्होंने परीक्षणों, वायरस प्रभावित लोगों का पता लगाने और उपचार, ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की रणनीति प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने पर बल दिया. इसके अतिरिक्त आरटीसीपीआर परीक्षणों को बढ़ाया जाना चाहिए और कंटेनमेंट जोन को लेकर लगाए गए नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए.

टीकाकरण पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं, वहां लोगों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए. लोगों को दवाई भी, कड़ाई भी की रणनीति अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. इसके अलावा सूचना, शिक्षा और प्रचार पर भी ध्यान दिया जाए ताकि इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों को सरकार की मदद करने के लिए प्रेरित किया जा सके.

सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई

मुख्य सचिव अनिल खाची ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि बाजारों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई का समुचित ध्यान रखा जाए. पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू ने कहा कि फेस मास्क के उपयोग और मानक संचालन प्रणाली के अन्तर्गत अन्य उपायों को नहीं अपनाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उपायुक्तों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान एवं जेसी शर्मा, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी, निदेशक सूचना एवं जन संपर्क विभाग हरबंस सिंह ब्रसकोन भी बैठक में मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंःस्वर्ण जयंती समारोहों पर 7 करोड़ से अधिक खर्च कर रही जयराम सरकार, प्रीतिभोज पर खर्च कर दिए 7.41 लाख

ये भी पढ़ें-सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस, CM बोले- मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी खाली हैं डॉक्टर्स के पद

Last Updated : Mar 21, 2021, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details