शिमला: ढली हेलीपोर्ट का कार्य पूर्ण होने वाला है और यहां ट्राई लैंडिंग कर ली गई है. राज्य सरकार ने इस हेलीपोर्ट को शीघ्र निर्मित करने के लिए प्रयास किए हैं ताकि आरसीएस उड़ान-2 के अंतर्गत यहां हेलीकॉप्टर संचालन का कार्य शुरू किया जा सके. यह हेलीपोर्ट शहर के बीचों-बीच स्थित है. यह प्रदेश की राजधानी में आने वाले पर्यटकों में बहुत लोकप्रिय होगा.
हेलीपोर्ट निर्माण को लेकर बैठक
मुख्यमंत्री ने आरसीएस उड़ान-2 के तहत हेलीपोर्ट के निर्माण से संबंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला मंडी के कंगनीधार, जिला कुल्लू के सासे, जिला सोलन के बद्दी और जिला शिमला के रामपुर और शिमला में हेलीपोर्ट निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को इनका शीघ्र लाभ मिल सके और पर्यटकों को भी बेहतर सुविधा दी जा सकें.
सीएम ने निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के दिए आदेश
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने कंगनीधार, बद्दी और रामपुर हेलीपोर्ट के निर्माण का कार्य एजेंसी को सौंप दिया है जबकि शिमला और सासे हेलीपोर्ट का कार्य शीघ्र पूरा होने वाला है. उन्होंने निष्पादन एजेंसियों को इन सभी हेलीपोर्ट का निर्माण निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की आवश्यकता अनुसार प्रस्तावित हेलीपोर्ट को अपेक्षित सुरक्षा प्रदान करेगी.
हवाई सेवा शुरू होने से बढ़ेगा पर्यटन