हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: CM जयराम ने प्रदेश में हेलीपोर्ट निर्माण कार्यों में गति लाने के दिए निर्देश - himachal latest news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरसीएस उड़ान-2 के तहत हेलीपोर्ट के निर्माण से संबंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला मंडी के कंगनीधार, जिला कुल्लू के सासे, जिला सोलन के बद्दी और जिला शिमला के रामपुर और शिमला में हेलीपोर्ट निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को इनका शीघ्र लाभ मिल सके और पर्यटकों को भी बेहतर सुविधा दी जा सकें.

heliport in Shimla
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Jan 18, 2021, 7:38 PM IST

शिमला: ढली हेलीपोर्ट का कार्य पूर्ण होने वाला है और यहां ट्राई लैंडिंग कर ली गई है. राज्य सरकार ने इस हेलीपोर्ट को शीघ्र निर्मित करने के लिए प्रयास किए हैं ताकि आरसीएस उड़ान-2 के अंतर्गत यहां हेलीकॉप्टर संचालन का कार्य शुरू किया जा सके. यह हेलीपोर्ट शहर के बीचों-बीच स्थित है. यह प्रदेश की राजधानी में आने वाले पर्यटकों में बहुत लोकप्रिय होगा.

हेलीपोर्ट निर्माण को लेकर बैठक

मुख्यमंत्री ने आरसीएस उड़ान-2 के तहत हेलीपोर्ट के निर्माण से संबंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला मंडी के कंगनीधार, जिला कुल्लू के सासे, जिला सोलन के बद्दी और जिला शिमला के रामपुर और शिमला में हेलीपोर्ट निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को इनका शीघ्र लाभ मिल सके और पर्यटकों को भी बेहतर सुविधा दी जा सकें.

वीडियो रिपोर्ट

सीएम ने निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के दिए आदेश

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने कंगनीधार, बद्दी और रामपुर हेलीपोर्ट के निर्माण का कार्य एजेंसी को सौंप दिया है जबकि शिमला और सासे हेलीपोर्ट का कार्य शीघ्र पूरा होने वाला है. उन्होंने निष्पादन एजेंसियों को इन सभी हेलीपोर्ट का निर्माण निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की आवश्यकता अनुसार प्रस्तावित हेलीपोर्ट को अपेक्षित सुरक्षा प्रदान करेगी.

हवाई सेवा शुरू होने से बढ़ेगा पर्यटन

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के ओएलएस अध्ययन में पाया गया है कि मंडी जिला के नागचला में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण व्यावहारिक है. राज्य सरकार वैपकोश के माध्यम से इस स्थल पर प्रस्तावित हवाई अड्डे के लिए लीडार सर्वेक्षण करवाएगी. उन्होंने कहा कि इस हवाई अड्डे का निर्माण पूरा होने के बाद हिमाचल प्रदेश में पर्यटन प्रोत्साहन में काफी सहायता मिलेगी.

कंगनीधार में सरकार बनाना चाहती है फैटो

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार कंगनीधार में तीन नए फैटो बनाना चाहती है जबकि दो फैटो का निर्माण पहले ही किया जा चुका है. फैटो का प्रयोग हेलीकॉप्टर की पार्किंग और अति-विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन के दौरान उनके प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कंगनीधार में कटिंग कार्य के स्थिरीकरण के लिए तकनीकी अध्ययन और संरचना परामर्श पूर्ण कर लिया है.

शिमला, कांगड़ा और कुल्लू हवाई अड्डों का विस्तार

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला, कांगड़ा और कुल्लू स्थित हवाई अड्डों का विस्तार किया जा रहा है ताकि यहां बड़े हवाई जहाजों को उतरने की सुविधा मिल सके. शिमला रनवे को 300 मीटर बढ़ाया जाएगा, जिससे यहां बड़े हवाई जहाज उतर सकेंगे. इससे प्रदेश की राजधानी को बेहतर हवाई संपर्क की सुविधा उपलब्ध होगी.

पढ़ें:रोहड़ू की लोहर कोटी पंचायत में 22 साल की अवंतिका बनीं प्रधान, रचा इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details