शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य के सभी डीसी और एसपी के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के साथ कोरोना महामारी के कारण कर्फ्यू की स्थिति का जायजा लिया.मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कर्फ्यू में ढील के दौरान उनको आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाएं.
आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता हो सुनिश्चित
साथ ही होम डिलीवरी सिस्टम को मजबूत किया जाए, जिससे लोगों को आवश्यक वस्तुओं को लेने के लिए घरों से बाहर न जाना पड़े. कर्फ्यू के दौरान कोई ढील न बरती जाएं. मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बैंक खुले रहें, जिससे लोगों को पैसे से जुड़े लेन-देन में कठिनाई का सामना न करना पड़े.
बैंक कर्मचारियों को कर्फ्यू पास दिए जाएं
इस साथ ही बैंक कर्मचारियों को कर्फ्यू पास दिए जाएं, ताकि उनकी दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में कोई बाधा न आए और वे अपने बैंकिंग कार्य को कर्फ्यू में छूट के दौरान नियमित बैंकिंग घंटों के बाद भी जारी रख सके. इससे बैंकों को अपने ग्राहकों को भुगतान करने में सुविधा होगी.
वहीं, एटीएम में पर्याप्त करंसी नोट उपलब्ध करवाए जाएं, ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से बैंकों और एटीएम में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा.
बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट्स को भी कर्फ्यू पास
इसके साथ बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट्स को भी लोगों को उनके घर पर विभिन्न बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कर्फ्यू पास उपलब्ध करवाए जाएं.
घुमन्तू गद्दी और गुर्जरों का भी रखें ख्याल
जयराम ठाकुर ने उपायुक्तों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में अपने रेवड के साथ रह रहे घुमन्तू गद्दी और गुर्जरों को भी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने को कहा.