हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ने प्रदेश के सभी DC और SP के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंस, स्थिति का लिया जायजा - Cm jairam thakur held meeting on corona virus

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य के सभी डीसी और एसपी के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर साथ कोरोना महामारी के कारण कर्फ्यू की स्थिति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कर्फ्यू में ढील के दौरान उनको आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाएं.

Cm jairam thakur held meeting with SP and DC
CM जयराम ने प्रदेश के सभी DC और SP के साथ की बैठक

By

Published : Apr 1, 2020, 10:16 PM IST

शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य के सभी डीसी और एसपी के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के साथ कोरोना महामारी के कारण कर्फ्यू की स्थिति का जायजा लिया.मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कर्फ्यू में ढील के दौरान उनको आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाएं.

आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता हो सुनिश्चित

साथ ही होम डिलीवरी सिस्टम को मजबूत किया जाए, जिससे लोगों को आवश्यक वस्तुओं को लेने के लिए घरों से बाहर न जाना पड़े. कर्फ्यू के दौरान कोई ढील न बरती जाएं. मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बैंक खुले रहें, जिससे लोगों को पैसे से जुड़े लेन-देन में कठिनाई का सामना न करना पड़े.

बैंक कर्मचारियों को कर्फ्यू पास दिए जाएं

इस साथ ही बैंक कर्मचारियों को कर्फ्यू पास दिए जाएं, ताकि उनकी दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में कोई बाधा न आए और वे अपने बैंकिंग कार्य को कर्फ्यू में छूट के दौरान नियमित बैंकिंग घंटों के बाद भी जारी रख सके. इससे बैंकों को अपने ग्राहकों को भुगतान करने में सुविधा होगी.

वहीं, एटीएम में पर्याप्त करंसी नोट उपलब्ध करवाए जाएं, ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से बैंकों और एटीएम में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा.

बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट्स को भी कर्फ्यू पास

इसके साथ बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट्स को भी लोगों को उनके घर पर विभिन्न बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कर्फ्यू पास उपलब्ध करवाए जाएं.

घुमन्तू गद्दी और गुर्जरों का भी रखें ख्याल

जयराम ठाकुर ने उपायुक्तों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में अपने रेवड के साथ रह रहे घुमन्तू गद्दी और गुर्जरों को भी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने को कहा.

प्रदेश में कोरोना मरीजों व संदिग्धों की जानकारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 3750 लोगों को निगरानी में रखे गए, जिसमें से 1371 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि पूरी कर ली हैं.

आज 17 व्यक्तियों की कोविड-19 के लिए जांच की गई और वे सभी नेगेटिव पाए गए हैं. कोरोना वायरस के लिए राज्य में अब तक 245 लोगों की जांच की जा चुकी है

निजामुद्दीन से आए लोगों पर रखें खास नजर

सीएम जयराम ने उन लोगों पर विशेष सतर्कता रखने को कहा, जो पिछले एक माह के दौरान नई दिल्ली के निजामुद्दीन में किसी समारोह में भाग लेकर आए हैं

वहीं, इस दौरान मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने राज्य में आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया.

धार्मिक सभाओं के आयोजनों पर रखें नजर

साथ ही पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी ने राज्य के बाहर किसी भी धार्मिक सभाओं में भाग लेने के बाद व्यक्तियों पर पुलिस कर्मियों को कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए.

निजी अस्पतालों को भी खुले रखने के आदेश

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग आरडी धीमान ने कहा कि राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थान खुले हैं और चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ को छुट्टी पर नहीं जाने के लिए कहा गया है. इस दौरान निजी अस्पतालों को भी खुले रहने को कहा गया है.

पढ़ेंःमंडी में कर्फ्यू का उल्लंघन: 60 मामले दर्ज, 150 के चालान और 32 गाड़ियां जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details