शिमला:देशभर में इस साल 11 व 12 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं, कोरोना के चलते अभी तक प्रदेश में धार्मिक संस्थानों को खोला नहीं गया. इसके चलते इस साल लोग अपने घरों में रहकर ही जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे है और सभी तरह के एहितयात बरत रहे है. वहीं, दूसरी ओर मंदिरों में पूजारियों की तरफ से हर साल की तरह ही पूजा-अर्चना करके कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी.
ऐसे में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों को ट्वीट कर प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी है. उन्होंने देश व प्रदेश के जल्द से जल्द कोरोना मुक्त होने की कामना की है. सीएम जयराम ने कहा कि हम सभी को भगवान कृष्ण के दिखाए कर्म के रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए.
वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भी देशवसियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व की शभकामनाएं दी है. वहीं, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप और लोकसभा सांसद किशन कपूर ने भी ट्वीट कर लोगों को जन्माष्टमी के अवसर पर बधाइयां व शुभकामनाएं दी. साथ ही प्रदेशवासियों पर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद बने रहने की कामना भी की. फेसबुक के माध्यम से राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, लोकसभा सांसद राम स्वरूप शर्मा ने भी लोगों को जन्माष्टमी के पर्व की बधाई दी है.