हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'जमातियों' को मुख्यमंत्री की चेतावनी, 5 बजे तक जानकारी दो वरना होगी कड़ी कार्रवाई - himachal pradesh news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले लोग आगे आएं और सरकार की मदद करें, शाम 5 बजे तक अपनी जानकारी जिला प्रशासन के साथ साझा करें, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. ऐसे लोग अपनी पूरी जानकारी दें ताकि उन्हें क्वारंटाइन में रखा जा सके क्योंकि हमारे लिए हर नागरिक की जिंदगी मायने रखती है.

cm jairam latest statement news, सीएम जयराम ठाकुर लेटेस्ट न्यूज
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Apr 5, 2020, 4:07 PM IST

शिमला: हिमाचल में बीते 3 दिन में कोरोना के 11 मामले सामने आए हैं. इसमें एक मामला बद्दी की बुजुर्ग महिला का भी है जिसकी कोरोना की वजह से चंडीगढ़ पीजीआई में मौत हो गई थी. अन्य 10 मामलों में से 6 लोग तबलिगी जमात से संबंध रखने वाले हैं. जिनमें से 3 नालागढ़ और 3 ऊना के हैं.

नालागढ़ के 3 मरीजों का इलाज आईजीएमसी में हो रहा है जबकि ऊना के तीन मरीजों का इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में हो रहा है. तबलिगी जमात से जुड़े लोगों के कारण बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तबलिगी जमात में आयोजित कार्यक्रम से लौटे लोग आज शाम 5 बजे तक अपनी जानकारी जिला प्रशासन के साथ साझा करें, वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले लोग आगे आएं और सरकार की मदद करें, शाम 5 बजे तक अपनी जानकारी जिला प्रशासन के साथ साझा करें, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. ऐसे लोग अपनी पूरी जानकारी दें ताकि उन्हें क्वारंटाइन में रखा जा सके क्योंकि हमारे लिए हर नागरिक की जिंदगी मायने रखती है.

इससे पहले डीजीपी सीताराम मरडी ने भी तबलिगियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि शाम 5 बजे तक अपनी जानकारी प्रशासन के साथ साझा करें और ऐसा ना करने पर उनपर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया जाएगा. डीजीपी ने कहा कि अगर किसी शख्स ने जानकारी छिपाई और उसके द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत होती है तो उस पर हत्या का मामला भी दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-'जमातियों' को डीजीपी का अल्टीमेटम, 5 बजे तक पहचान बताओ वरना दर्ज होगा हत्या की कोशिश का केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details