हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजनाथ सिंह ने वर्चुअली हिमाचल के तीन पुलों का किया उद्घाटन, सीएम ने जताया आभार - border roads organisation

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सीमावर्ती राज्यों में पुलों को समर्पित करने के लिए आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए समर्पित तीनों पुल महत्वपूर्ण हैं. यह तीनों पुल राज्य के दुर्गम क्षेत्रों को संपर्क सुविधा प्रदान करते हैं, जहां सेना और अर्धसैनिक बल तैनात हैं.

cm jairam thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Jun 28, 2021, 5:38 PM IST

शिमला: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पूर्वी लद्दाख के कुन्गयाम से आठ राज्यों में सीमा सड़क संगठन की ओर से बनाे गए 63 पुलों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया. आठ में से तीन पुल हिमाचल प्रदेश में स्थित हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सीमावर्ती राज्यों में पुलों का उद्घाटन करने पर आभार व्यक्त किया है.

सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए समर्पित तीनों पुल महत्वपूर्ण हैं. यह तीनों पुल राज्य के दुर्गम क्षेत्रों को संपर्क सुविधा प्रदान करते हैं, जहां सेना और अर्धसैनिक बल तैनात हैं. पवारी-पूह सड़क पर 4.27 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 40 मीटर लंबा पांगी पुल वर्षभर संपर्क सुविधा प्रदान करेगा. इसके साथ ही किरण खड्ड पर 5.55 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया गया है. यह पुल संपर्क सुविधा सुनिश्चित करने के साथ-साथ सैनिकों के लिए विभिन्न सामग्री की निर्बाध आपूर्ति करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. पुल क्षेत्र में कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ सामाजिक और आर्थिक विकास में भी सहायक सिद्ध होगा. पूह-कौरिक सड़क पर 2.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 30 मीटर लंबा टाइटन पुल सीमावर्ती क्षेत्र में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. यह सड़क भारत व चीन सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए जीवन रेखा का काम करती है.

सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर सड़क सुविधा महत्त्वपूर्ण

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने देश के सीमावर्ती क्षेत्रों को सड़क सुविधा से जोड़ने में सीमा सड़क संगठन की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए बेहतर सड़क संपर्क सुविधा महत्त्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें-भारत से UAE शिफ्ट हुआ T-20 वर्ल्ड कप अब धर्मशाला में नहीं होगा मैच, फैन्स और कारोबारी निराश

ABOUT THE AUTHOR

...view details