शिमलाः सुन्नी क्षेत्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता कई दिनों से तैयारी में जुटे हुए हैं. चुनावी जनसभा में अधिक भीड़ जुटाने के लिए भाजपा पदाधिकारियों को भी जिम्मेवारी सौंपी गई है.
आज सुन्नी में होगी CM की चुनावी जनसभा, कई दिनों से भीड़ जुटाने में जुटे हैं भाजपा कार्यकर्ता - सुन्नी
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले सुन्नी में जयराम ठाकुर की ये पहली चुनावी जनसभा है. इसके सफल आयोजन के लिए स्थानीय स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को भीड़ जुटाने की जिम्मेवारी सौपी गई है.
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले सुन्नी में जयराम ठाकुर की ये पहली चुनावी जनसभा है. इसके सफल आयोजन के लिए स्थानीय स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौपी गई है. ये जनसभा सुन्नी के मेला मैदान में होगी. जिस जगह पर ये जनसभा होगी वो विधानसभा क्षेत्र करसोग के साथ लगता हुआ क्षेत्र है. ऐसे में करसोग से भी बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता चुनावी सभा में पहुंचेंगे.
शिमला लोकसभा संसदीय क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच में मुख्य मुकाबला है. यहां से सुरेश कश्यप भाजपा के उम्मीदवार है. कांग्रेस की ओर से धनीराम शांडिल प्रत्याशी हैं.