हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम जयराम का आज हो सकता है कोविड टेस्ट, सीएम के निजी सचिव भी आए पॉजिटिव - सीएम जयराम ठाकुर का कोरोना टेस्ट

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर होम क्‍वारंटाइन होने के बाद आज डॉक्टर की सलाह पर उनका कोरोना टेस्ट हो सकता है. सीएम के अलावा भाजपा के आला नेताओं का भी कोरोना टेस्ट हो सकता है जो अटल टनल रोहतांग के उदघाटन के बाद शिमला में होम क्‍वारंटाइन हो गए है.

cm jairam thakur corona sample will take today by health department
सीएम जयराम ठाकुर.

By

Published : Oct 7, 2020, 8:11 AM IST

Updated : Oct 7, 2020, 9:54 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आज कोरोना टेस्ट हो सकता है. मंगलवार को सीएम के प्रधान निजी सचिव डॉ. आरएन बत्ता के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ये कदम उठाया जा रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पिछले तीन दिनों से आइसोलेट हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री स्वस्थ्य हैं और कोरोना के लक्षण आने के बाद ही मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया जाएगा.

गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव डॉ. बत्रा अटन टनल उद्घाटन के दौरान सीएम जयराम ठाकुर के साथ थे. मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम जयराम ठाकुर का कोविड सैंपल लेने का फैसला लिया गया है. बंजार से विधायक सुरेंद्र शौरी के पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट किया था क्योंकि वो विधायक के संपर्क में आए थे.

हालांकि अटल रोहतांग सुरंग के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले सरकार के आला अधिकारियों का कोरोना टेस्ट नहीं होगा. क्योंकि पहली अक्टूबर को मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस प्रमुख संजय कुंडू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आए थे.

इनका भी होगा कोरोना टेस्ट

सीएम जयराम ठाकुर के साथ-साथ मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल और बीजेपी संगठन मंत्री पवन राणा और सीएम के आईटी प्रभारी का कोविड टेस्ट कराया जाएगा.

कुल्लू जिले की बंजार विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी ने 1 अक्टूबर को कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था और 2 अक्टूबर की शाम को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान 2 अक्टूबर को ही विधायक सुरेंद्र शौरी सोलंगनाला पहुंच गए जहां 3 अक्टूबर को पीएम मोदी ने अटल टनल के उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित करना था.

सोलंग घाटी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ कुछ अन्य मंत्री भी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे और यहीं विधायक सुरेंद्र शौरी मुख्यमंत्री से लेकर अन्य मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में आए.

Last Updated : Oct 7, 2020, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details