शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आज कोरोना टेस्ट हो सकता है. मंगलवार को सीएम के प्रधान निजी सचिव डॉ. आरएन बत्ता के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ये कदम उठाया जा रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पिछले तीन दिनों से आइसोलेट हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री स्वस्थ्य हैं और कोरोना के लक्षण आने के बाद ही मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया जाएगा.
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव डॉ. बत्रा अटन टनल उद्घाटन के दौरान सीएम जयराम ठाकुर के साथ थे. मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम जयराम ठाकुर का कोविड सैंपल लेने का फैसला लिया गया है. बंजार से विधायक सुरेंद्र शौरी के पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट किया था क्योंकि वो विधायक के संपर्क में आए थे.
हालांकि अटल रोहतांग सुरंग के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले सरकार के आला अधिकारियों का कोरोना टेस्ट नहीं होगा. क्योंकि पहली अक्टूबर को मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस प्रमुख संजय कुंडू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आए थे.