शिमला: देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर देश-विदेश से उन्हें लोग बधाई संदेश दे रहे हैं. राष्ट्रपति के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप समेत कई बड़े मंत्री और नेताओं उन्हें बधाई दी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी आयु की कामना की है.
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बधाई दी है. अमित शाह ने ट्वीट किया, माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. देश के गरीब और वंचित वर्ग के कल्याण व सशक्तिकरण के प्रति आपका समर्पण हम सभी को प्रेरित करता है. आपकी बुद्धिमत्ता व कौशल से देश को नया बल मिला है. आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिवस को हार्दिक शुभकामनाएं. वे विचारवान एवं दृढ़ निश्चयी होने के साथ-साथ विषयों तथा नीतियों की बहुत अच्छी समझ रखते हैं. उनके अनुभव से देश लाभान्वित हो रहा हैं. मैं उनके दीर्घायु होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी राष्ट्रपति को जन्मदिन की बधाई दी है. जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को हिमाचल की ओर से जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. देशवासियों के कल्याण के प्रति आपका समर्पण अनुकरणीय है. आपके मार्गदर्शन से आमजन का कल्याण एवं विकास की राह पर देश अग्रसर है. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं.