शिमलाः मंकर संक्रांति के मौके पर हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की. वहीं, राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने प्रदेश के लोगों को मकर संक्रांति पर्व पर शुभकामनाएं दी.
सीएम जयराम ठाकुर ने अपने बधाई देते हुए कहा कि मकर संक्रांति का त्योहार लोगों के जीवन में खुशियां भर दें. प्रदेश भर में लोग बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ इस त्योहार को मनाते हैं. उन्होंने कहा कि लोग सुख और शांति से मिलजुलकर रहे और एक दूसरे के विकास में सहयोग करते हुए आगे बढ़ें.
सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीटर पर लिखा कि... ''सूर्य की उपासना के रूप में मनाए जाने वाले तथा उमंग व उत्साह के पर्व "मकर संक्रांति" की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाए, ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं. आइए इस शुभ दिवस पर सकारात्मक सोच के साथ कर्मशील होने तथा जरूरतमंदों की मदद करने का संकल्प लें.''