शिमला: प्रदेश के बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी ने टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई किया है. आशीष से अब देश को गोल्ड की उम्मीद जग गई है. सीएम जयराम ठाकुर ने आशीष की इस उपलब्धि पर बधाई दी है.
सीएम जयराम ठाकुर ने अपने बधाई संदेश में कहा,'हिमाचल का बेटा एवं भारतीय बॉक्सिंग टीम का खिलाड़ी आशीष चौधरी ओलंपिक क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. आशीष को आगामी मुकाबलों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं. आप इसी लग्न व जोश के साथ खेलें, सफलता अवश्य प्राप्त होगी'.
CM जयराम ने ट्वीट कर दी आशीष को बधाई. आशीष चौधरी की उपलब्धि पर परिवार में खुशी की लहर है. परिजनों को उम्मीद है कि आशीष ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड जीत कर लौटे. उनके बड़े भाई जॉनी चौधरी और सुरेश चौधरी ने बताया कि आशीष लगभग पिछले 11 वर्षों से बॉक्सिंग खेल रहा था और दिन-रात इसके लिए उसने मेहनत की है.
बता दें कि आशीष ने रविवार शाम जॉर्डन के अमान में जारी ओलंपिक क्वालिफायर के तीसरे मैच में 75 किलोग्राम भार वर्ग में इंडोनेशिया के खिलाड़ी को 5-0 से मात दी. आशीष डोगरा मंडी जिला के सुंदरनगर से संबंध रखते हैं. सुंदरनगर को बॉक्सिंग की नर्सरी भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें:होली का फायदा उठा रहे उद्योग मालिक, नालों में बहा रहे फैक्ट्रियों का रसायन