हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ने एनके सिंह की आत्मकथा 'पोर्ट्रेट्स ऑफ पावर' के विमोचन पर बधाई दी - एनके सिंह पोर्ट्रेट्स ऑफ पावर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 15वें वित्तायोग के अध्यक्ष एनके सिंह द्वारा लिखित किताब ‘पोर्ट्रेट्स ऑफ पावरः हाफ ए सेंचूरी ऑफ बींग एट रिंग साइड’ के मुम्बई में आयोजित वर्चुअल विमोचन समारोह में वेबीनार के माध्यम से जुड़े. एनके सिंह को उनकी आत्मकथा लिखने पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह पुस्तक एक पुरूष की आत्मकथा है, जिसने कई दशकों तक भारत को विकट आर्थिक संकट से उबरने में सक्रिय भूमिका निभाई.

jairam thakur
jairam thakur

By

Published : Oct 21, 2020, 8:26 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 15वें वित्तायोग के अध्यक्ष एनके सिंह द्वारा लिखित किताब ‘पोर्ट्रेट्स ऑफ पावर हाफ ए सेंचूरी ऑफ बींग एट रिंग साइड’ के मुम्बई में आयोजित वर्चुअल विमोचन समारोह में वेबीनार के माध्यम से जुड़े.

एनके सिंह को उनकी आत्मकथा लिखने पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह पुस्तक एक पुरूष की आत्मकथा है, जिसने कई दशकों तक भारत को विकट आर्थिक संकट से उबरने में सक्रिय भूमिका निभाई. यह पुस्तक उन अनगिनत संस्थाओं का वर्णन भी करती है, जिन्होंने आपसी सौहार्द से कार्य कर इन मुकाम को हासिल करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

जयराम ठाकुर ने कहा कि एनके सिंह देश के शीर्ष नौकरशाहों में एक हैं, जिन्हानें प्रधानमंत्री के सचिव, राजस्व एवं व्यय सचिव और योजना आयोग के सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. वह भारत की शेष अदायगी भुगतान संकट के दौरान बहुपक्षीय संस्थानों के प्रधान वार्ताकार भी रहे.

मुख्यमंत्री जयराम ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुस्तक पाठकों को भारत की व्यापक जटिलताओं विशेषकर आर्थिक क्षेत्र के मागदर्शन में सहायक सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि यह पुस्तक भारत के पिछले कुछ वर्षों के आर्थिक इतिहास का आकलन करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

एनके सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह पुस्तक उनकी उपलब्धियों के बारे में नहीं है, बल्कि पिछले पांच दशकों से भारत के विकास की यात्रा को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि इस आत्मकथा में उनके जीवनकाल के दौरान हुए सभी राष्ट्रीय एवं व्यक्तिगत आंदोलनों को शामिल किया गया है.

पढ़ें:बिलासपुर जिला के डॉ. अमित कुमार को मिला सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता का सम्मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details