शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 15वें वित्तायोग के अध्यक्ष एनके सिंह द्वारा लिखित किताब ‘पोर्ट्रेट्स ऑफ पावर हाफ ए सेंचूरी ऑफ बींग एट रिंग साइड’ के मुम्बई में आयोजित वर्चुअल विमोचन समारोह में वेबीनार के माध्यम से जुड़े.
एनके सिंह को उनकी आत्मकथा लिखने पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह पुस्तक एक पुरूष की आत्मकथा है, जिसने कई दशकों तक भारत को विकट आर्थिक संकट से उबरने में सक्रिय भूमिका निभाई. यह पुस्तक उन अनगिनत संस्थाओं का वर्णन भी करती है, जिन्होंने आपसी सौहार्द से कार्य कर इन मुकाम को हासिल करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
जयराम ठाकुर ने कहा कि एनके सिंह देश के शीर्ष नौकरशाहों में एक हैं, जिन्हानें प्रधानमंत्री के सचिव, राजस्व एवं व्यय सचिव और योजना आयोग के सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. वह भारत की शेष अदायगी भुगतान संकट के दौरान बहुपक्षीय संस्थानों के प्रधान वार्ताकार भी रहे.