हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर ने जयराम ठाकुर को कहा शुक्रिया तो मुख्यमंत्री ने 'जोड़े हाथ' - अनुराग जयराम

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का बीते चार सालों में दोनों का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है, लेकिन इस बार दोनों की गर्मजोशी सोशल मीडिया पर नजर आई. जहां अनुराग ठाकुर ने जयराम ठाकुर को शुक्रिया कहा और सीएम ने हाथ जोड़ लिए.

jairam thakur anurag thakur
jairam thakur anurag thakur

By

Published : Mar 12, 2021, 2:43 PM IST

शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भले एक ही दल के दो बड़े चेहरे हों लेकिन बीते चार सालों में दोनों का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. कई बार दोनों के बीच तल्खी भी नजर आ चुकी है और मीडिया के कैमरों के सामने हम साथ-साथ हैं वाले पोज भी. केंद्रीय विद्यालय को लेकर अनुराग ठाकुर के तल्ख तेवर हों या फिर जयराम ठाकुर से स्टेज पर हाथ ना मिलने का वीडियो, दोनों नेताओं का ये रिश्ता किसी ना किसी तरह सुर्खियां बटोर ही लेता है, लेकिन इस बार दोनों की गर्मजोशी सोशल मीडिया पर नजर आई. जहां अनुराग ठाकुर ने जयराम ठाकुर को शुक्रिया कहा और सीएम ने हाथ जोड़ लिए.

पूरा माजरा क्या है?

दरअसल बुधवार 10 मार्च को केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर को टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन पद पर प्रमोट किया गया था. सीएम जयराम ठाकुर ने एक वीडियो ट्वीट कर अनुराग ठाकुर को बधाई देते हुए लिखा कि 'केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री छोटे भाई अनुराग ठाकुर जी को टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन पद पर प्रमोट होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'

सीएम जयराम ने अनुराग ठाकुर को बधाई दी

इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखा 'बधाई के लिए श्री जयराम ठाकुर जी धन्यवाद.'

सीएम जयराम ने अनुराग ठाकुर को बधाई दी

इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जवाब में ट्विटर पर ही सिर्फ हाथ जोड़ने वाले एक इमोजी पोस्ट कर दी.

ठाकुर बनाम ठाकुर

जयराम ठाकुर और अनुराग ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के दो बड़े चेहरे हैं. अनुराग ठाकुर चौथी बार हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के सांसद हैं और केंद्र में वित्तीय राज्य मंत्री की कमान संभाल रहे हैं. इससे पहले वो बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष और बीसीसीआई के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.

वहीं, जयराम ठाकुर 5वीं बार सिराज से विधायक हैं. बीते विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा रहे प्रेम कुमार धूमल चुनाव हार गए तो पार्टी ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठा दिया.

प्रेम कुमार धूमल केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के पिता हैं. दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, लेकिन बीते चुनाव में मिली हार ने सत्ता से दूर कर दिया. ऐसे में सियासी गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक प्रेम कुमार धूमल को केंद्र में रखकर जयराम ठाकुर और अनुराग ठाकुर को देखा जाने लगा. कई बार सार्वजनिक मंचों और पार्टी के कार्यक्रमों में भी दोनों के बीच तल्खियां भी देखने को मिलीं. इन्हीं तल्खियों ने इन दोनों ठाकुरों को कई बार सियासी जानकारों ने नदी के दो किनारे बता दिया. हालांकि दोनों नेताओं की तरफ से इस बात को हर बार नकारा गया है.

पढ़ें:हमीरपुर: मां और बेटी ने पेश की मिसाल, एक साथ मिली सरकारी नौकरी

पढ़ें:पानी के टूटे टैंक में रह रहे जियालाल के घर में लगा बिजली का मीटर, प्रशासन का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details