शिमला: हिमाचल के हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में प्रमोशन मिलने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हिमाचल के लिए गर्व की बात है कि इस छोटे से राज्य से जहां से केवल चार लोकसभा सांसद हैं, उनमें से एक को कैबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के पुत्र अनुराग ठाकुर पिछली मोदी सरकार में लोकसभा में मुख्य सचेतक बनाए गए थे. उन्होंने लगातार चौथी बार लोकसभा का चुनाव जीता है. अनुराग भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद का भी अवॉर्ड मिल चुका है. वह क्रिकेट के रास्ते राजनीति में आगे बढ़े. अनुराग हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे हैं.