हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM ने पद्मश्री अवार्ड के लिए चयनित होने पर प्रो. अभिराज राजेंद्र मिश्रा और कंगना रणौत को बधाई दी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विख्यात लेखक प्रो. अभिराज राजेंद्र मिश्रा और बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री कंगना रणौत को पद्मश्री अवार्ड के लिए चयनित होने पर बधाई दी है.

cm jairam thakur congratulate Abhiraj Rajendra Mishra and kangana
सीएम जयराम ने अभिराज राजेंद्र और कंगना को बधाई दी

By

Published : Jan 26, 2020, 6:15 PM IST

शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विख्यात लेखक व एचपीयू शिमला के संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अभिराज राजेंद्र मिश्रा और बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री कंगना रणौत को पद्मश्री अवार्ड के लिए चयनित होने पर बधाई दी है.

कंगना रणौत मंडी जिला से संबंध रखती हैं. कंगना रणौत को पद्मश्री पुरस्कार कला के क्षेत्र में दिया गया है. अब तक तीन बार राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीत चुकी हिमाचली बाला कंगना ने अभिनय के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है.

वीडियो

वहीं, प्रो. अभिराज बनारस के रहने वाले है, लेकिन उनका घर हिमाचल के समरहिल में भी है. प्रोफेसर अभिराज को यह सम्मान संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए दिया गया है. बता दें कि प्रो.अभिराज राजेंद्र मिश्रा एचपीयू के संस्कृत विभाग के संस्थापक व विभागाध्यक्ष रहे हैं. वर्ष 2003 में प्रोफेसर अभिराज एचपीयू से सेवानिवृत्त हो गए थे. उसके बाद वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय काशी के कुलपति भी रहे.

प्रो.अभिराज राजेंद्र मिश्रा देश दुनिया में संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए प्रयासरत रहते हैं. साथ ही संस्कृत में भी कविता पाठ करने के लिए जाने जाते हैं. एचपीयू का कुलगीत भी इनकी ही रचना है. संस्कृत में पाठ करने के चलते ही उन्हें कविराज की उपाधि दी गई. प्रो.अभिराज मिश्र को विश्वविद्यालय में दी गई अपनी सेवाओं व संस्कृत के प्रचार-प्रसार को लेकर किए गए प्रयासों के लिए यह सम्मान दिया गया है.
ग्रुप कैप्टन गौरव चौहान को भी मुख्यमंत्री ने दी बधाई

मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के फ्लाई पास्ट समारोह में हिस्सा लेने के लिए हिमाचल के युवा ग्रुप कैप्टन गौरव चैहान को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह गौरव और सम्मान का विषय है कि ग्रुप कैप्टन गौरव चौहान हिमाचल के जिला शिमला के रोहड़ू क्षेत्र के निवासी हैं. बता दें कि ग्रुप कैप्टन गौरव चौहान ने सुखोई एमकेआई-30 लड़ाकू विमान से फ्लाई पास्ट किया. 450 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से उड़ान भरने में सक्षम यह विमान हवाई निगरानी व चेतावनी के लिए अत्याधुनिक ‘नेत्रा’ प्रणाली से सुसज्जित है.

ये भी पढ़ें: राजपथ पर दिखी हिमाचल की झांकी तो गर्व से भर उठे नड्डा-अनुराग

ABOUT THE AUTHOR

...view details