रामपुर/शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री और रामपुर बुशहर रियासत के राजा वीरभद्र सिंह का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. वीरभद्र सिंह की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने अपने 60 वर्षों से अधिक लंबे राजनीतिक जीवन में हिमाचल प्रदेश के विकास और राज्य के लोगों के कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने छह बार मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश का नेतृत्व किया और कई बार केंद्रीय मंत्री के रूप में भी अपनी बहुमूल्य सेवाएं दीं. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के दिए योगदान को राज्य के लोग सदैव याद रखेंगे. उनका जीवन प्रेरणादायक रहा है.