शिमलाः राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में आयोजित राज्यस्तरीय योग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि योग रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है. प्रतिदिन योग करने से मनुष्य स्वस्थ रहता है और रोगों से भी दूर रहने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि आज के इस कोरोना संक्रमण के काल में योग बहुत ही आवश्यक है और हम सब को इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना लेना चाहिए.
योगाभ्यास से अनेक विकारों व असाध्य रोगों का इलाज सम्भव
जयराम ठाकुर ने कहा कि योग एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है, जिससे शांति, आत्मविश्वास और शक्ति मिलती है. साथ ही, योग मनुष्य को प्रकृति से भी जोड़ता है. योग भारतीय मनीषियों द्वारा प्रदत्त वह पुरातन ज्ञान है, जो भारतीय परम्परा व समृद्ध संस्कृति का अभिन्न अंग बन चुका है. हमारी इस समृद्ध धरोहर को सम्पूर्ण विश्व में मान्यता प्राप्त हुई है. योगाभ्यास से अनेक विकारों व असाध्य रोगों का इलाज सम्भव है. योग का नियमित अभ्यास करने वाले व्यक्ति के रक्तशोधन व परिसंचरण में सुधार के साथ-साथ इससे तंत्रिका प्रणाली को सामान्य करने में भी सहायता मिलती है. यह व्यक्ति के शरीर, मन, भावनाओं व ऊर्जा को नियंत्रित करने में भी सहायक है.
रोग निवारण के लिए योग एवं आयुर्वेद वरदान