हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश, शुरू करें 2022 की तैयारी

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में हर बार विधानसभा चुनावों में सरकारों के बदलने का सिलसिला अब खत्म होना चाहिए.

By

Published : Jun 7, 2019, 6:10 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार पर सीएम जयराम ठाकुर ने तंज कसा है. वहीं, सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं को 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा की एकतरफा जीत से विपक्ष अभी भी सदमे में हैं और कोई रिसर्च करने की बातें कर रहा है तो कोई ईवीएम में गड़बड़ी खोजने की कोशिश में जुटा है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के नावर टिक्कर को तहसील बनाये जाने की घोषण के बाद आभार व्यक्त करने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में हर बार विधानसभा चुनावों में सरकारों के बदलने का सिलसिला अब खत्म होना चाहिए. वर्तमान सरकार फिर से प्रदेश में सरकार बनाएगी इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से 2022 की तैयारी में जुटना होगा.

नरेंद्र बरागटा, मुख्य सचेतक

वहीं यहां पहुंचे विधायक नरेन्द्र बरागटा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जयराम सरकार ने हमारी सभी मांगों को पूरा किया है. इसलिए सरकार के साथ मजबूती से खड़े रहना हमारा दायित्व है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details