शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आंध्र प्रदेश के दो दिवसीय दौरे (CM jairam thakur arrivied Tirupati ) पर हैं. सीएम जयराम मंगलावर को तिरुपति पहुंचे, जहां तिरुपति बालाजी मंदिर के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. सीएम जयराम के साथ उनकी पत्नी डॉ. साधना सिंह भी तिरुपति दौरे पर हैं. सीएम जयराम आज भगवान वेंकटेश्वर का दर्शन करेंगे.
इससे पहले सीएम जयराम दिल्ली दौरे पर थे. दिल्ली के रास्ते सीएम तिरुपति गए हैं. मुख्यमंत्री 17 तारीख को वापस हिमाचल प्रदेश पहुंचेंगे. बता दें कि हिमाचल के कई राजनेता तिरुपति बालाजी सहित अन्य मंदिरों में हाजिरी भरते रहे हैं. दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह आंध्र प्रदेश के कालाहस्ती मंदिर में भी जाते रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जब विधायक थे, तब भी नियमित तिरुपति यात्रा पर जाते रहे हैं. इस बार बजट सत्र से पूर्व धार्मिक यात्रा पर गए हैं.