शिमला:हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के कल यानी 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे आने वाले हैं. राजनीतिक पार्टियां इसका आंकलन भी कर रहीं हैं. राजनीतिक पार्टियों के कई नेता अपनी और पार्टी की जीत को लेकर भी चिंता में है. हालांकि, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को रिलेक्स दिखे. वह शाम को माल रोड और रिज पर घूमने निकले. सीएम ने रिलेक्स होकर आशियाना के पास गोलगप्पे खाए. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी की जीत का भी दावा किया.
हिमाचल में रिवाज बदलेगा:मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि प्रदेश में अबकी बार रिकॉर्ड मतदान होना भाजपा के पक्ष में स्पष्ट संकेत हैं. उन्होंने कहा कि मतदाताओं में अबकी बार भारी उत्साह दिखा है. ऐसे में हिमाचल में एक बार फिर भाजपा सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल से भी यही संकेत मिले हैं. उन्होंने कहा कि गुरुवार को मतगणना के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और प्रदेश में भाजपा फिर से सरकार बनाएगी.
सीएम जयराम ने परिणाम से पहले खाए गोलगप्पे कांग्रेस के दावों में दम नहीं:जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की जीत के दावे में कोई दम नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले ही जीत का दावा करे, लेकिन इस बार पहले जैसे हालात नहीं है. इस दौरान उनके साथ हिमाचल के सह प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा, भाजपा नेता संजीव कटवाल, शिमला से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद सहित पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में सत्ता ही नहीं साख का भी चुनाव, वीवीआईपी नेताओं के मन में बसा है ये डर
सीएम जयराम ठाकुर कल शिमला में रहेंगे मौजूद: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल शिमला में ही मौजूद रहेंगे. वह हिमाचल विधानसभा के चुनावी नतीजे पर बारीकी से नजर रखेंगे. विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना से पहले भाजपा के दिग्गज नेता शिमला पहुंचने लगे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता शिमला आकर चुनावों पर नजर रखेंगे. राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन व पूर्व प्रदेश भाजपा प्रभारी मंगल पांडेय शिमला आ रहे हैं. गुरुवार को भाजपा मुख्यालय दिन भर हलचल रहेगी. सुबह मतगणना के समय सबसे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के मुख्यालय पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजे तक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पार्टी मुख्यालय पहुंचने की संभावना है.
भाजपा हाईकमान हिमाचल पर रख रहा है नजर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम बड़े नेता चुनावों के बाद आए नतीजों पर नजर बनाए रखेंगे. चुनावी नतीजों के लिए भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता शिमला पहुंच रहे हैं और वह पार्टी के बड़े नेताओं के साथ संपर्क में रहेंगे. ये बड़े नेता चुनाव नतीजों से पैदा हुई स्थिति के मुताबिक अगली रणनीति भी तैयार करेंगे. हालांकि, भाजपा अपनी सरकार बनाने के दावे कर रही है लेकिन अगर किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता. तो भाजपा बागियों के सहारे सरकार बनाने की संभावनाओं पर काम करेगी. इसके लिए वह अपनी रणनीती तैयार भी कर रही है. (Himachal pradesh election result 2022 )