शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना के हल्के लक्षणों वाले लोगों से टेस्ट करवाने की अपील की है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे लोग जो घरों में ही बिना टेस्ट करवाएं खुद ही दवाई खा रहे हैं और खुले में घूम रहे हैं लोगों से मिल रहे हैं उनको ढूंढना जरूरी है. ये लोग संक्रमण अधिक फैला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कोविड के कारण कुछ लोगों की घर पर मृत्यु दर्ज की गई हैं. इनमें कुछ मरीज ऐसे थे जिन्हें या तो कोविड पाॅजिटिव पाया गया था और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था. जबकि कुछ मरीज ऐसे थे जिन्होंने कोविड के लक्षणों की अनदेखी की और उनकी मृत्यु होने पर उनके कोविड पाॅजिटिव होने का पता चला हैं. इसलिए टेस्टिंग पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. हालांकि प्रदेश सरकार राज्य में कोविड-19 से निपटने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और इस संबंध में समय-समय पर आवश्यकतानुसार कदम उठाए जा रहे हैं.
लोगों से कोविड के लक्षणों की अनदेखी न करने का आग्रह