हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के हल्के लक्षणों वाले लोग भी करवाएं टेस्ट, ऐसे लोगों की लापरवाही से अधिक फैल रहा संक्रमणः CM - Himachal Latest news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना के हल्के लक्षणों वाले लोगों से टेस्ट करवाने की अपील की है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे लोग जो घरों में ही बिना टेस्ट करवाए खुद ही दवाई खा रहे हैं और खुले में घूम रहे हैं लोगों से मिल रहे हैं उनको ढूंढना जरूरी है. ये लोग संक्रमण अधिक फैला रहे हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से कोविड के लक्षणों की अनदेखी न करने का आग्रह किया है.

cm-jairam-thakur-appeals-to-people-with-mild-symptoms-of-corona-to-get-tested
cm-jairam-thakur-appeals-to-people-with-mild-symptoms-of-corona-to-get-tested

By

Published : Jun 1, 2021, 9:13 PM IST

शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना के हल्के लक्षणों वाले लोगों से टेस्ट करवाने की अपील की है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे लोग जो घरों में ही बिना टेस्ट करवाएं खुद ही दवाई खा रहे हैं और खुले में घूम रहे हैं लोगों से मिल रहे हैं उनको ढूंढना जरूरी है. ये लोग संक्रमण अधिक फैला रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोविड के कारण कुछ लोगों की घर पर मृत्यु दर्ज की गई हैं. इनमें कुछ मरीज ऐसे थे जिन्हें या तो कोविड पाॅजिटिव पाया गया था और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था. जबकि कुछ मरीज ऐसे थे जिन्होंने कोविड के लक्षणों की अनदेखी की और उनकी मृत्यु होने पर उनके कोविड पाॅजिटिव होने का पता चला हैं. इसलिए टेस्टिंग पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. हालांकि प्रदेश सरकार राज्य में कोविड-19 से निपटने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और इस संबंध में समय-समय पर आवश्यकतानुसार कदम उठाए जा रहे हैं.

वीडियो.

लोगों से कोविड के लक्षणों की अनदेखी न करने का आग्रह

मुख्यमंत्री ने लोगों से कोविड के लक्षणों की अनदेखी न करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि लोगों को प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करना चाहिए और सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों व मानक संचालन प्रक्रियाओं का निष्ठा से पालन किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक कोविड के 1,90,485 पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3,143 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव है या रिपोर्ट आनी बाकी है और यदि सांस लेने परेशानी है तो उन्हें अस्पताल के ट्रायज वार्ड में उपचार के लिए दाखिल किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details