शिमला: मुख्यमंत्री जयराम और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ठियोग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ठियोग के विकास में उनकी बहुत बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका है. उनका निधन ठियोग क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
पूर्व विधायक राकेश वर्मा की मौत पर सीएम ने जताया शोक वहीं, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राकेश वर्मा के आकस्मिक निधन की खबर सुन कर वे निशब्द हैं. ठियोग कुमारसैन समेत पूरे प्रदेश ने एक युवा नेता खो दिया. राकेश वर्मा एक सच्चे समाजसेवी के साथ-साथ ईमानदार शख्सियत भी थे. उनकी कमी को कभी पूरा नही कर पाएंगे. भारद्वाज ने कहा उनके साथ संगठन और पार्टी में लंबे समय तक काम किया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
बता दें कि शिमला जिला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक राकेश वर्मा की बुधवार को आईजीएमसी शिमला में हार्ट अटैक से मौत हो गई. राकेश वर्मा को बुधवार शाम सात बजे के करीब छाती में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था. यहां पर इन्हें इमरजेंसी में दाखिल किया गया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. राकेश वर्मा पहली बार 1993 में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विद्या स्टोक्स को हराकर विधायक बने थे.
समाज सेवी के तौर पर पहचान बना चुके राकेश वर्मा ने तीन बार ठियोग विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी. राकेश वर्मा ने 1993 में 31 साल की आयु में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था. तब उन्होंने कांग्रेस की दिग्गज नेत्री विद्या स्टोक्स को हराया था. इसके बाद 2003 व 2007 में वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीते थे.
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और माकपा के राकेश सिंघा से मात्र 1900 मतों से हार गए थे. उनकी मृत्यू की खबर के बाद पूरे ठियोग विधानसभा क्षेत्र में गम का माहौल बन गया है.