हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Lal Bahadur Shastri Death Anniversary: पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर सीएम जयराम ने दी श्रद्धांजलि - देश के पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री

देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज 56वीं पुण्यतिथि (Lal Bahadur Shastri Death Anniversary) है. उनकी पुण्यतिथि में बीजेपी के बड़े नेताओं समेत हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंंत्री जयराम ठाकुर ने श्रद्धांजलि दी है. पूर्व पीएम की मौत 11 जनवरी 1966 को ताशकंद में हुई थी.

Lal Bahadur Shastri Death Anniversary
फोटो.

By

Published : Jan 11, 2022, 11:46 AM IST

शिमला: देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज 56वीं पुण्यतिथि (Lal Bahadur Shastri Death Anniversary) है. आज ही के दिन 11 जनवरी 1966 में लाल बहादुर शास्त्री की मौत भारत से दूर ताशकंद में हुई थी. उनकी मौत के रहस्य को आज भी पूरी तरह से सुलझाया नहीं जा सका है. कुछ सवाल उनकी मौत को हमेशा के रहस्यमय बना गए थे. तमाम कोशिशों के बाद भी कोई भी सरकार खुल कर इसके बारे में कुछ सार्वजनिक नहीं कर सकी. इस मौके पर विश्व की सबसे बड़ी सियासी पार्टी के मुखिया जेपी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर समेत कई नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, "भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपना जीवन किसानों और सुरक्षा प्रहरियों के कल्याण एवं देशसेवा में समर्पित कर दिया. उनका सादगी और सदाचार पूर्ण जीवन हमें, लोकतंत्र में सबको साथ लेकर चलने की प्रेरणा देता है. पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन."

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (CM JAIRAM THAKUR TRIBUTE FORMER PM) ट्वीट किया, ''पूर्व प्रधानमंत्री एवं 'जय जवान जय किसान' के प्रणेता भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. देश को उत्तम नेतृत्व प्रदान करने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी ने राष्ट्र के विकास एवं जनकल्याण हेतु अतुलनीय भूमिका निभाई, जिसे सदैव स्मरण किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने ट्वीट किया, ''पूर्व प्रधानमंत्री एवं 'जय जवान जय किसान' के प्रणेता भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी को पुण्यतिथि पर विनम्र अभिवादन.''

वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ट्वीट किया, ''जय जवान जय किसान के प्रणेता, भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने अपने सादे जीवन के साथ देशभक्ति की है. वो हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे.''

आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर, 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था. उन्होंने अपनी सादगी और सच्चाई से देश के सामने एक नया आदर्श स्थापित किया और 'जय जवान, जय किसान' का नारा भी उन्होंने ने ही दिया था. ये पहले व्यक्ति थे, जिन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से नवाजा गया था.

ये भी पढ़ें: Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल के लिए सौगात है बर्फ, पर्यटन से लेकर बागवानी तक को मिलती है संजीवनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details