शिमला: देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज 56वीं पुण्यतिथि (Lal Bahadur Shastri Death Anniversary) है. आज ही के दिन 11 जनवरी 1966 में लाल बहादुर शास्त्री की मौत भारत से दूर ताशकंद में हुई थी. उनकी मौत के रहस्य को आज भी पूरी तरह से सुलझाया नहीं जा सका है. कुछ सवाल उनकी मौत को हमेशा के रहस्यमय बना गए थे. तमाम कोशिशों के बाद भी कोई भी सरकार खुल कर इसके बारे में कुछ सार्वजनिक नहीं कर सकी. इस मौके पर विश्व की सबसे बड़ी सियासी पार्टी के मुखिया जेपी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर समेत कई नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, "भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपना जीवन किसानों और सुरक्षा प्रहरियों के कल्याण एवं देशसेवा में समर्पित कर दिया. उनका सादगी और सदाचार पूर्ण जीवन हमें, लोकतंत्र में सबको साथ लेकर चलने की प्रेरणा देता है. पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन."
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (CM JAIRAM THAKUR TRIBUTE FORMER PM) ट्वीट किया, ''पूर्व प्रधानमंत्री एवं 'जय जवान जय किसान' के प्रणेता भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. देश को उत्तम नेतृत्व प्रदान करने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी ने राष्ट्र के विकास एवं जनकल्याण हेतु अतुलनीय भूमिका निभाई, जिसे सदैव स्मरण किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने ट्वीट किया, ''पूर्व प्रधानमंत्री एवं 'जय जवान जय किसान' के प्रणेता भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी को पुण्यतिथि पर विनम्र अभिवादन.''