शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारतीय खिलाड़ी मीराबाई चानू को टोक्यो ओलंपिक गेम्स (Tokyo Olympics) में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय वेट लिफ्टर बनने पर बधाई दी. बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि मीराबाई चानू ने अपने शानदार प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय पटल पर देश को गौरवान्वित किया है. वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने भी नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेतृत्व में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम चेयर फॉर इंडिया इन ओलंपिक 2020 को हरी झंडी दिखाई.
खन्ना ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हम सब के लिए गर्व की बात है कि भारत की बेटी ने भारोत्तोलन में रजत पदक प्राप्त करके एक ओलंपिक खेलों में भारत की ओर से शुभारंभ किया है. इसी के साथ हमारी हॉकी टीम भी अपने पहले मैच में विजेता रही जोकि भारत के लिए एक गर्व और बधाई की बात है.
खन्ना ने सभी युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी युवाओं को राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना के साथ भारत के सभी ओलंपिक खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना चाहिए और अपनी शुभकामनाएं देनी चाहिए. ताकि सभी खिलाड़ी इन ओलंपिक खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन कर सके.