हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जेएनयू विवाद पर सीएम जयराम का बड़ा बयान, बोले- कम्यूनिस्ट-कांग्रेस देते हैं एक दूसरे का साथ - जेएनयू विवाद पर सीएम जयराम का कांग्रेस पर हमला

शिमला में सीएम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जेएनयू मामले में साफ तौर पर कहा कि इस तरह के जब भी यहां मामले सामने आते हैं. उनमें कम्यूनिस्ट का काम हवा देने का होता है. वहीं अप्रत्यक्ष तौर से कांग्रेस भी उनका साथ देती है. शिक्षा के स्थानों में इस तरह का काम नहीं होना चाहिए.

CM Jairam Thakur accuses Congress and communist in JNU controversy
सीएम जयराम का जेएनयू मामले पर बड़ा बयान, कम्यूनिस्ट-कांग्रेस देते है एक दूसरे का साथ

By

Published : Jan 14, 2020, 9:22 AM IST

शिमला:सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस और कम्यूनिस्ट पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए साफ कहा कि जेएनयू में जब भी भारत विरोधी नारे की बात हो या अन्य गतिविधियों की बात सामने आए. कम्यूनिस्ट का काम हवा देने का होता है. कई बार यह बात सामने आ चुकी है.

सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस का जहां तक सवाल है वह इस तरह के कामों में कम्यूनिस्टों का अप्रत्यक्ष तौर पर साथ देती है. जयराम ठाकुर ने कहा शिक्षा के मंदिरों में ऐसा नहीं होना चाहिए.

वीडियो.

बता दें कि जेएनयू एक बार फिर चर्चा में उस समय आया जब कुछ नकाबपोश बदमाशों ने छात्रों को पीटा. उसके बाद दो गुटों के छात्रव नेताओं ने एक दूसरे पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कुछ छात्र नेताओं पर मामला भी दर्ज किया है. वहीं पुलिस नकाबपोश बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर र ही है. यह विवाद सामने आने के बाद देश की राजनीति गरमाई हुई है. हाल ही में फिल्म अभिनेत्री दिपिका पादुकोण अपनी फिल्म छपाक के रिलीज से पहले यहां पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: प्रागपुर में राज्य स्तरीय लोहड़ी मेले की पहली संध्या पर जमकर थिरके केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details