शिमला/कांगड़ा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कांगड़ा जिला के इंदौरा भाजपा मंडल की वर्चुअल रैली को संबोधित करते कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश के संतुलित और समान विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन क्षेत्रों के विकास के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं जो किसी भी कारण से अब तक विकास से वंचित रहे हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि हिमाचल में लॉकडाउन के दौरान इंदौरा के लोगों ने क्षेत्र में फंसे प्रवासी मजदूरों को मास्क, जरूरतमंदों को भोजन और राशन उपलब्ध करवाने का सराहनीय कार्य किया है.
साथ ही लोगों ने पीएम केयर फंड और एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड में भी उदारता से अंशदान किया. लोगों के साथ-साथ हिमाचल सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया कि प्रदेश में कोई भी बिना भोजन के न रहे और जरूरतमंदों को मास्क और सेनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए गए.
लॉकडाउन में फंसे राज्य के लोगों के वापिस घर पहुंचाना थी प्राथमिकता
जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों के वापिस आने से प्रदेश में कोविड मामलों की संख्या बढ़ी है. लॉकडाउन की वजह से कोटा, मुंबई, गोवा, पुणे, बेंगलुरु में हजारों छात्र फंसे हुए थे. एक समय में राज्य कोरोना मुक्त होने ही वाला था, लेकिन यह सरकार का कर्तव्य है कि संकट में फंसे अपने लोगों को घर वापस लाया जाए.