हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ने दी विपक्ष को नसीहत, संकट की घड़ी में राजनीति न करने की अपील - himachal politics

सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की तरफ से कोरोना वायरस को लेकर लगातार की जारी बयानबाजी पर पलटवार करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में किसी भी पूर्व मुख्यमंत्री ने इस प्रकार का विकट समय नहीं देखा है.

CM Jairam targeted  Opposition regarding corona virus
फोटो

By

Published : Jul 21, 2020, 10:36 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि हिमाचल का कोई भी मुख्यमंत्री इस संकट काल से नहीं गुजरा, जिस संकट की घड़ी से वह गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ विरोधी दल के लोग इस तरह से संदेश देने का कोशिश कर रहे हैं, जैसे उनकी पूरी पीढ़ी को कोरोना से लड़ने का पूरा अनुभव है.

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस संकट की इस घड़ी में राजनीति नहीं करनी चाहिए. सीएम जयराम ने कहा कि विपक्ष के नेता इस प्रकार सलाह दे रहे हैं, जैसे उनको कोरोना काल में सरकारें चलाने का अनुभव रहा हो. विपक्ष को राजनीति के बजाय लोगों की मदद करनी चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट.

जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में कोरोना महामारी संकट का दौर जारी है. ऐसे में लोगों को कोरोना महामारी और बरसात के दौरान होने वाली विभिन्न बीमारियों से सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार को कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने पर प्रधानमंत्री ने अन्य प्रदेशों से बेहतरीन बताया है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों को आने वाले समय में टेक्नोलॉजी के माध्यम से आगे बढ़ना होगा. सरकार ने कोरोना संकट के समय में मुश्किल फैसला लिया है. कई लोगों को परेशानी हुई, लेकिन कुछ ने सरकार के निर्णय का स्वागत भी किया है. सीएम ने कहा कि पिछले चार महीने से लोग एक अलग जीवन जी रहे हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अब लोगों ने भी मान लिया है कि उन्हें कोरोना के साथ ही जीना होगा. कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार बने ढाई साल हुए हैं, जिसमें जनता ने पूरी तरह से सहयोग दिया है.

ये भी पढ़ें: त्रासदी बनी शादी, 15 दिन में मां व पांच बेटों को लील गया काल

ABOUT THE AUTHOR

...view details