हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में राजस्व कर एकत्रीकरण में 17.2 प्रतिशत की वृद्धि, आर्थिक विकास के सकारात्मक संकेत: CM जयराम - himachal news

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 31 जनवरी, 2020 तक राजस्व कर एकत्रीकरण में 17.2 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने में सफलता हासिल की है, जो प्रदेश में आर्थिक विकास का सकारात्मक संकेत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के मुकाबले वर्ष 2019-20 में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व एकत्रित किया है.

जयराम ठाकुर, सीएम हिमाचल प्रदेश
CM Jairam Thakur

By

Published : Feb 3, 2020, 9:24 PM IST

शिमला: वैश्विक मंदी के बावजूद हिमाचल प्रदेश सरकार ने 31 जनवरी, 2020 तक राजस्व कर एकत्रीकरण में 17.2 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने में सफलता हासिल की है, जो प्रदेश में आर्थिक विकास का सकारात्मक संकेत है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के मुकाबले वर्ष 2019-20 में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व एकत्रित किया. राज्य सरकार ने प्रदेश में राजस्व व कर एकत्रीकरण के लिए व्यापक कदम उठाए हैं.

राज्य सरकार प्रदेश में कर राजस्व एकत्रीकरण की लगातार समीक्षा कर रही है और इसकी गति को निर्बाध बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष के जीएसटी एकत्रीकरण के परिणाम सराहनीय रहे हैं और इसमें 50.76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

प्रदेश सरकार पर्यटन, निर्माण और पन विद्युत परियोजनाओं में जीएसटी लागू करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है. इसके अलावा आबकारी, टोल और अन्य कॉन्ट्रेक्टरों से प्राप्त करों से राजस्व में वृद्धि करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: फिर कर्ज का घी पिएगा हिमाचल: दो माह में तीसरी दफा लिया जा रहा लोन, खजाने में आएंगे 500 करोड़ रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details