हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

UAE में बोले CM जयराम: एक बार आओ हिमाचल, वापस जाने का नहीं होगा मन - ईटीवी भारत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को दुबई में रोड शो कर निवेशकों को धर्मशाला में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर मीट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.

दुबई में सीएम जयराम

By

Published : Jun 26, 2019, 9:15 PM IST

दुबई\शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को दुबई में रोड शो निकाल कर निवेशकों को धर्मशाला में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर मीट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. निवेशकों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में निवेश की अच्छी संभवनाएं हैं. वहीं, प्रदेश सरकार ने निवेशकों की सहुलियत के लिए अनेक कदम भी उठाए हैं. इसके अलावा पर्यटन के क्षेत्र में हिमाचल में आपार संभावनाएं मौजूद हैं.

दुबई में सीएम जयराम

प्रदेश सरकार हिमाचल को विश्व में एक पसंदीदा पर्यटन स्थल बनाना चाहती है, जिसके लिए पर्यटन के क्षेत्र में निवेश किया जा सकता है. पर्यटकों के मनोरंजन के लिए एडवेंचर, वाइल्डलाइफ, इको टूरिज्म, हेरिटेज, धार्मिक और आध्यात्मिक आदि सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं.इसके अलावा यूएई में मौजूद भारतीय सुमदाय से हिमाचल में निवेश की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय व्यापारी समुदाय को हिमाचल में निवेश करके राष्ट्र के विकास और लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा करने में सहयोग करना चाहिए.

वहीं, सीएम ने रोड शो में शामिल हुए निवेशकों का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में हिमाचल में काफी तेजी से बदलाव आया है. औद्योगिक क्षेत्र में हिमाचल ने काफी तरक्की है. इस दौरान उन्होंने उद्योग जगत के लोगों से हिमाचल में मौजूद निवेश की संभावनाओं का लाभ उठाने की अपील की.

बता दें कि प्रदेश सरकार धर्मशाला में 10 और 11 नवंबर को इन्वेस्टर मीट आयोजित करने वाली है, जिसके लिए सीएम पहले ही जर्मनी और निदरलैंड का दौरा कर निवेशकों को आमंत्रित कर चुके हैं. इन दिनों सीएम यूएई के चार दिवसीय दौरे पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details