हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ने लोकसभा अध्यक्ष से की अपील, कहा- राजस्थान में फंसे हिमाचली लोगों का रखें ध्यान - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

हिमाचल सरकार ने लोकसभा अध्यक्ष एवं राजस्थान से सांसद ओम बिरला से राजस्थान के कोटा में फंसे हिमाचली छात्रों के रहने, खाने-पीने, स्वास्थ्य की उचित देखभाल करने और भावनात्मक सहयोग की अपील की है.

CM Jairam requested to Lok Sabha Speaker
CM जयराम ने लोकसभा अध्यक्ष से की अपील

By

Published : Apr 21, 2020, 9:16 PM IST

शिमला: हिमाचल सरकार ने लोकसभा अध्यक्ष एवं राजस्थान से सांसद ओम बिरला से राजस्थान के कोटा में फंसे हिमाचली छात्रों के रहने, खाने-पीने, स्वास्थ्य की उचित देखभाल करने और भावनात्मक सहयोग की अपील की है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष एवं राजस्थान से सांसद ओम बिरला से राजस्थान के कोटा और अन्य हिस्सों में हिमाचल प्रदेश के फंसे छात्रों के मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन लागू होने के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में छात्रों और मजदूरों सहित हजारों लोग फंसे हुए हैं.

सीएम ने कहा कि राजस्थान के कोटा में हिमाचल प्रदेश से संबंधित सैकड़ों छात्र विभिन्न कोचिंग कोर्स कर रहे हैं और उन छात्रों व उनके माता-पिता से राज्य सरकार को लगातार अनुरोण प्राप्त हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेश के इन फंसे हुए छात्रों के रहने, खाने-पीने और स्वास्थ्य की उचित देखभाल करने और भावनात्मक सहयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि उनके अभिभावकों की परेशानियों को कम किया जा सके.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में उगने वाली विदेशी सब्जियों पर कोरोना की मार, गाय खा रही 200 रुपये किलो वाली सब्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details