शिमला: बद्दी में फूड प्रोडक्ट का लाइसेंस लेकर अवैध रुप से दवाइयां बनाने वाली एक कम्पनी को सील कर दिया गया है और कम्पनी के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कम्पनी फर्जी तरीके दवाइयां बनाकर दूसरी कम्पनी के नाम से बने डिब्बों में पैक कर बाजार में बेच रही थी. छत्तीसगढ़ प्रशासन की तरफ से दवाई पर संदेह की सूचना मिलने के बाद हिमाचल सरकार ने यह कार्रवाई हुई.
वहीं, मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि छत्तीसगढ़ प्रशासन की तरफ से सूचना प्राप्त हुई कि वहां कुछ दवाइयां प्राप्त हुई हैं जो कि आदर्श के नाम से है और यह नकली दवाइयां हैं. वहीं, सरकार के आदेशों के बाद विभाग की टीम ने मौके पर छापेमारी की.