हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फूड लाइसेंस पर दवाइयां बनाने वाली कंपनी के खिलाफ FIR, मालिक गिरफ्तार - himachal vidhansabha session

फूड प्रोडक्ट का लाइसेंस लेकर अवैध रुप से दवाइयां बनाने वाली एक कम्पनी को सील कर दिया गया है. इस मसले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बजट सत्र के दौरान संबंधित जानकारी सदन के समक्ष रखी.

cm jairam reaction on drug fraud case baddi
सदन में उठा बद्दी अवैध दवाइयों का मामला

By

Published : Mar 4, 2020, 2:54 PM IST

शिमला: बद्दी में फूड प्रोडक्ट का लाइसेंस लेकर अवैध रुप से दवाइयां बनाने वाली एक कम्पनी को सील कर दिया गया है और कम्पनी के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कम्पनी फर्जी तरीके दवाइयां बनाकर दूसरी कम्पनी के नाम से बने डिब्बों में पैक कर बाजार में बेच रही थी. छत्तीसगढ़ प्रशासन की तरफ से दवाई पर संदेह की सूचना मिलने के बाद हिमाचल सरकार ने यह कार्रवाई हुई.

वहीं, मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि छत्तीसगढ़ प्रशासन की तरफ से सूचना प्राप्त हुई कि वहां कुछ दवाइयां प्राप्त हुई हैं जो कि आदर्श के नाम से है और यह नकली दवाइयां हैं. वहीं, सरकार के आदेशों के बाद विभाग की टीम ने मौके पर छापेमारी की.

सीएम ने जानकरी देते हुए बताया कि छापे के दौरान पाया गया कि 2016 में इस फर्म ने फूड प्रोडक्ट बनाने का लाइसेंस लिया था, लेकिन यह कंपनी अवैध रुप से दवाइयां बना रही थी. कंपनी के सामान को जब्त किया गया है. इस मामले में सरकार ने एफआईआर दर्ज कर ली है. फर्म के मालिक अरविंद शुक्ल और अनुराग शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस पर विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details