हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम जयराम आंखों की जांच के लिए पहुंचे IGMC, पूर्व सीएम का भी पूछा हाल - CM Jairam reached IGMC shimla

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार शाम करीब 5:30 बजे अपनी आंखों के चेकअप के लिए आईजीएमसी पहुंचे. इस दौरान सीएम की आंखों का टेस्ट किया गया और आईजीएमसी के विभागाध्यक्ष डॉ. रामलाल ने उन्हें आराम करने की सलाह दी.

cm jairam thakur news, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 9, 2021, 8:10 PM IST

शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार शाम करीब 5:30 बजे अपनी आंखों के चेकअप के लिए आईजीएमसी पहुंचे. आईजीएमसी में सीएमआई विभाग में गए जहां पर विभागाध्यक्ष डॉ. रामलाल ने उनकी आंखों का चेकअप किया.

इस दौरान सीएम की आंखों का टेस्ट भी किया गया. उन्होंने सीएम को आराम करने की सलाह दी. इसके अलावा कुछ दवाएं भी सीएम को आंखों के लिए दी. आंखों के चेकअप के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलने स्पेशल वार्ड में पहुंचे.

पूर्व सीएम का हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की

यहां पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री का हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पिछले डेढ़ माह से आईजीएमसी में एडमिट है. कार्डियोलॉजी विभाग के चिकित्सक उनका चेकअप कर रहे हैं. हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है.

इस दौरान आईजीएमसी के प्रधानाचार्य डॉ. रजनीश पठानिया, एमएस डॉक्टर जनक राज समेत के विभागाध्यक्ष व अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-Weather Update: हिमाचल में इस दिन दस्तक दे रहा है मानसून, गर्मी से मिलेगी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details