शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद को होम क्वारंटाइन किया है. मुख्यमंत्री तीन दिन के लिए अपने सरकारी आवास ओक ओवर में ही होम क्वारंटाइन में रहेंगे. तीन दिनों के लिए मुख्यमंत्री ने अपने सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं.
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने अटल टनल के उद्घाटन के लिए मनाली का दौरा किया था. तैयारियों को लेकर सीएम जयराम कई दिनों तक मनाली में डटे थे. तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों, स्थानीय नेताओं के साथ लंबी बैठकें हुई थीं. इस दौरान सीएम किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आ गए थे. अब सीएम ने तीन दिन तक होम क्वारंटाइन रहने का फैसला किया है. सीएम अगले तीन दिनों के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं
बता दें कि पीएम के दौरे को लेकर तैयारियों में लगे 16 कर्मचारी पहले ही पॉजिटिव पाए गए थे. इन संक्रमितों में 3 पुलिस के जवान, 1 सीआईडी का जवान, 2 पर्यटन विभाग के कर्मचारी, 11 सचिवालय से आए ड्राइवर शामिल थे. बताया जा रहा है कि मनाली में तैयारियों का जायजा लेने के दौरान सीएम कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ गए थे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में बनी दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी अटल टनल सुरंग का उद्घाटन किया. हिमाचल के मनाली को लेह से जोड़ने वाली अटल सुरंग, दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है, जो समुद्र तल से 10,000 फीट ऊपर है. इस सुरंग को 6 साल से कम अवधि में पूरा किया जाना था, लेकिन इसके पूरी तरह तैयार होने में 10 साल का वक्त लगा है.