शिमला: 67 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. उनके निधन पर देश भर में लोग सदमे में हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
सुषमा स्वराज के निधन पर सीएम जयराम ने जताया शोक, बोले- देश व पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति - Last rites
मंगलवार, 6 अगस्त 2019 को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया. सुषमा स्वराज के निधन पर सीएम जयराम ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जाना देश और भारतीय जनता पार्टी दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है.
sushma Swaraj
सीएम जयराम ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. यह भारत व भाजपा दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है.
सीएम ने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें एवं उनके परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
Last Updated : Aug 7, 2019, 11:29 AM IST