शिमलाः कारगिल विजय दिवस के मौके पर प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्विट करमातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद जवानों की शहादत को नमन किया है. सीएम ने ट्विट कर लिखा “मैं रहूं या ना रहूं, भारत यह रहना चाहिए”.
आज कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे हो चुके हैं. इस दिन को विजय दिवस के रुप में मनाया जाता है. आज पूरे देश में विजय दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े नेताओं ने शहीदों को याद किया.