हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ने जवान कुलदीप सिंह की शहादत पर जताया शोक, 'हिमाचल को अपने लाल पर गर्व' - himachal news

वीर जवान कुलदीप सिंह की शहादत पर सीएम जयराम ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान शहीद की दिवंगत आत्मा को शांति व शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करे.

वीर जवान कुलदीप सिंह
वीर जवान कुलदीप सिंह

By

Published : Jan 9, 2021, 10:20 AM IST

शिमला: द्रास में सेवाएं देते हुए भारतीय सेना के वीर जवान कुलदीप सिंह की शहादत पर सीएम जयराम ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान शहीद की दिवंगत आत्मा को शांति व शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करे. उन्होंने कहा कि हमें हिमाचल के वीर जवान कुलदीप की शहादत पर गर्व है.

देवभूमि के लाल कुलदीप सिंह ने 'ऑपरेशन स्नो लेपर्ड' के दौरान शहादत पाई है. शहीद की पार्थिव देह आज शाम तक उनके गांव पहुंच सकती है. 41वर्षीय शहीद कुलदीप सिंह नालागढ़ के जोंगो गांव के रहने वाले थे. दुनिया के दूसरे सबसे ठंडे क्षेत्र द्रास में देश सेवा करते हुए कुलदीप ने शहादत पाई. शहीद अपने पीछे दो बेटियों को छोड़ गए हैं, जिनकी उम्र 14 साल और 9 साल है.

शहीद कुलदीप सिंह हिमाचल के सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल के जोंगो गांव के रहने वाले थे. 41 वर्षीय जवान कुलदीप सिंह 79 मीडियम आर्टिलरी रेजीमेंट में तैनात थे और इन दिनों द्रास में ड्यूटी दे रहे थे. जवान की पार्थिव देह शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है.

बता दें कि जवान 'ऑपरेशन स्नो लेपर्ड' के तहत सीमाओं पर चौकसी रखते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details