हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजीव गांधी की 75वीं जयंती: सीएम जयराम ने दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने किया रक्तदान

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 75वीं जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

CM Jairam paid tribute to rajiv Gandhi

By

Published : Aug 20, 2019, 1:48 PM IST

शिमला: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 75वीं जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पूरे देश के साथ-साथ हिमाचल में भी उन्हें याद किया गया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. मुख्यमंत्री के अलावा शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर, विधायक इन्द्र सिंह गांधी, नंद लाल, जगत सिंह नेगी, आशीष बुटेल और मोहन लाल ब्राक्टा ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए.

वीडियो.

मुख्य सचिव बीके अग्रवाल, महापौर कुसुम सदरेट, नगर निगम शिमला के पार्षद व पूर्व महापौर और अन्य नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पाजंलि अर्पित की. इसके अलावा कांग्रेस द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें याद किया जा रहा है. प्रदेश के सभी जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन कर कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान कर उन्हें याद किया गया.

शिमला के रिज मैदान पर भी यूथ कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जहां यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. इसके अलावा यूथ कांग्रेस ने प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया.

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि आज स्व. राजीव गांधी की 75वीं जयंती है इस मौके पर हर जिला मुख्यालयों में यूथ कांग्रेस द्वारा रक्तदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश मे 18 साल के युवाओं को वोट का अधिकार राजीव गांधी की ही देन है ओर आज सूचना प्रद्योगिकी भी उन्ही की देन है. मनीष ठाकुर ने कहा कि आय उनकी सोच का ही ये नतीजा है कि देश डिजिटल इंडिया हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details