हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंदिरा गांधी जयंती: CM जयराम ने शिमला में पुष्प अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री को किया याद

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती आज देश भर में मनाई जा रही है. शिमला के रिज मैदान पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

CM Jairam paid tribute to Indira Gandhi

By

Published : Nov 19, 2019, 1:20 PM IST

शिमला: देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती आज देश भर में मनाई जा रही है. शिमला में भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया जा रहा है और जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है.

शिमला के रिज मैदान पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा शिमला नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट, उप महापौर, उपायुक्त शिमला, शिमला शहरी कांग्रेस अध्यक्ष समेत स्कूली बच्चों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती है. इस मौके पर उन्हें याद किया जा रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इंदिरा गांधी ने पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित किया और अंत मे जीवन का बलिदान भी दिया.

उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में इंदिरा गांधी ने अच्छे काम किए हैं और लंबे समय तक देश का नेतृत्व किया है. उनके कार्य को हमेशा याद रखा जाएगा और आज इस मौके पर उनके योगदान और उनके बलिदान को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ शिमला पुलिस ने चलाया अभियान, बच्चों को दिलाई मादक पदार्थों से दूर रहने की शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details