हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तेलंगाना स्थापना दिवस : सीएम जयराम ठाकुर ने दी शुभकामनाएं

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने भी तेलंगाना के स्थापना दिवस पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि समृद्ध इतिहास एवं संस्कृति के लिए प्रसिद्ध तेलंगाना के राज्य दिवस पर तेलंगाना की समस्त जनता को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. इस विशेष दिवस पर ईश्वर से कामना करता हूं कि तेलंगाना उन्नति के पथ पर आने वाले समय में भी नए आयाम स्थापित करे.

telangana formation day, तेलंगाना स्थापना दिवस
सीएम जयराम ठाकुर (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 2, 2020, 1:04 PM IST

शिमला:दो जून को तेलंगाना का स्थापना दिवस मनाया जाता है. साल 2014 में आंध्रप्रदेश से अलग होकर तेलंगाना, भारत का 29वां राज्य बना था. तब से हर वर्ष दो जून को तेलंगाना दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शुभकामनाएं दी हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने भी तेलंगाना के स्थापना दिवस पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'मैं समृद्ध इतिहास एवं संस्कृति के लिए प्रसिद्ध तेलंगाना के राज्य दिवस पर तेलंगाना की समस्त जनता को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. इस विशेष दिवस पर ईश्वर से कामना करता हूं कि तेलंगाना उन्नति के पथ पर आने वाले समय में भी नए आयाम स्थापित करे'.

ये भी पढ़ें-झारखंड में फंसे हिमाचलियों के लिए 'मसीहा' बने DC सोलन, लोगों ने जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details