हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सदन में बोले सीएम जयराम, अनुच्छेद 370 हटना, आजाद भारत का सबसे महत्वपूर्ण फैसला - monsoon session

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में सीएम जयराम ठाकुर ने अनुच्छेद 370 पर वक्तव्य दिया. उन्होंने कहा कि आजाद भारत का ये सबसे महत्वपूर्ण फैसला है.

cm jairam on section 370

By

Published : Aug 20, 2019, 10:33 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जेएंडके से अनुच्छेद 370 का हटना आजाद भारत के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण फैसला है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह बधाई के पात्र हैं. मंगलवार को हिमाचल विधानसभा में अनुच्छेद 370 को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वक्तव्य दिया.


अपने वक्तव्य में सीएम ने कहा कि आजादी से पूर्व भारत रियासतों में बंटा था और 561 रियासतों को लौह पुरुष सरदार पटेल ने अपनी बुद्धिमता से भारत में मिलाया. कश्मीर को लेकर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि इस रियासत को वे खुद देखेंगे और यही मामला आगे चलकर देश के गले की फांस बन गया.


सीएम ने कहा कि 370 हटने के बाद से भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक है. अब इसके हटने से जनसंघ का वो सपना साकार हुआ जो एक निशान, एक विधान, एक प्रधान के नारे के साथ देखा गया था और जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में बलिदान दिया था.


जयराम ठाकुर ने कहा कि जब संगठन के दायित्व पर वह जम्मू कश्मीर में थे तो वहां के कानून देखकर हैरान थे. वहां की बेटियों को कई अधिकार नहीं थे. वर्ष 1951 में जनसंघ की स्थापना से ही शुरू हुई 370 के खिलाफ लड़ाई अब जाकर मोदी और शाह की जोड़ी ने खत्म की. कांग्रेस इतने साल सत्ता में रही, लेकिन न इसे हटा पाई और न ही कोई समाधान दे पाई. सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने दिखा दिया है कि इच्छाशक्ति से ही फैसले लिए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details