हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला क्रूरता मामला: गुस्से में CM जयराम, बोले- देवभूमि में बर्दाश्त नहीं होंगे ऐसे काम - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

सरकाघाट में बुजुर्ग महिला को डायन बता कर आस्था और धर्म के नाम पर उनके मुंह पर कालिख पोतने और फिर रथ के आगे घुमाने की घटना को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घृणित कार्य बताया है. सीएम ने कहा कि हिमाचल देवभूमि है और यहां इस तरह की चीजों के लिए कोई स्थान नहीं है.

CM jairam

By

Published : Nov 12, 2019, 5:45 PM IST

शिमला: मंडी में बुजुर्ग महिला को डायन बता कर आस्था और धर्म के नाम पर उनके मुंह पर कालिख पोतने और फिर रथ के आगे घुमाने की घटना को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घृणित कार्य बताया है. सीएम ने कहा कि हिमाचल देवभूमि है और यहां इस तरह की चीजों के लिए कोई स्थान नहीं है.

मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जांच के आदेश दिए थे और सख्त कार्रवाई करने को कहा था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारियां भी की. मंगलवार को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव में शामिल होने आए सीएम जयराम ने इस मामले पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया.

वीडियो रिपोर्ट.

इस दौरान सीएम ने कहा, 'हिमाचल देवभूमि है और यहां आस्था के नाम पर इस तरह के काम बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. मैंने उसी दिन सख्त कार्रवाई के आदेश दिए जिस दिन मुझे पता चला. जिन लोगों ने ये घृणित कार्य किया है उनके खिलाफ कार्रवाई निश्चित रूप से होगी.'

बता दें की मंडी मुख्यमंत्री का गृहजिला है और बुजुर्ग महिला के साथ हुई इस अमानवीय घटना के बाद ये देशभर में चर्चा में बना हुआ है. ये घटना जिला के सरकाघाट उपमंडल की गाहर पंचायत के समाहल गांव में हुई थी. घटना में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को डायन बता कर गांव वालों के द्वारा पीटने का एक वीडियो वायरल हुआ था.

वीडियो वायरल होने के बाद ही इस घटना का पता चल पाया था. हालांकि इस पुरे घटनाक्रम में प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिली थी. वायरल वीडियो सामने आने के बाद भी प्रशासन हरकत में नहीं आया था. पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.

जैसे ही मामला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के संज्ञान में आया उन्होंने प्रशासन को मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे. मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद मामले में अब तक दोषी 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details