हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ने धवाला की नाराजगी से किया इनकार, कहा- बिना बात के बनाया जा रहा मुद्दा - रामेश धवाला

मुख्यमंत्री सीएम जयराम ठाकुर ने रमेश धवाला की नाराजगी से इनकार किया है. उनका कहना है कि किसी बात से नाराज नहीं है और ये कोई मुद्दा नहीं है, जिसे बिना बात किए मुद्दा बनाया जा रहा है.

सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Jul 31, 2019, 11:19 AM IST

शिमला: प्रदेश की राजनीति गलियारों में इन दिनों राज्य परीयोजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला को लेकर काफी चर्चा है. वहीं, मुख्यमंत्री सीएम जयराम का कहना है कि रमेश धवाला किसी बात से नाराज नहीं है और ये कोई मुद्दा नहीं है, जिसे बिना बात किए मुद्दा बनाया जा रहा है.

सीएम जयराम ने कहा कि उन्होंने खुद धवाला से बात की है. उन्होंने किसी भी प्रकार की नाराजगी से इनकार किया है. सीएम ने बताया कि धवाला ने साफ कहा है कि उन्हें कोई नाराजगी नहीं है न ही उन्होंने कोई भी ऐसी बात बोली हैं जो खबरों में आ रही है.

वीडियो

गौरतलब है कि भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा की ओर से ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे हस्तक्षेप के मामले में धवाला अड़िग है. वे चाहते हैं कि संगठन के लोगों का विधानसभा क्षेत्र में हस्तक्षेप बंद होना चाहिए. चंगर क्षेत्र के तीन नेताओं के मामले में धवाला झुकने के लिए तैयार नहीं है. वे इन तीन नेताओं का निष्कासन चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-कंगना ने भाई के साथ निहारी लाहौल की वादियां, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details